इमरान खान ने भारत को फिर दिया बातचीत का प्रस्ताव, कहा- युद्ध हल नहीं
यह उल्लेख करते हुए कि सभी युद्धों में सारे आकलन धरे रह जाते हैं और कोई नहीं जानता कि युद्ध का अंजाम क्या होगा। उन्होंने कहा कि इसलिए सद्बुद्धि बनी रहनी चाहिए और दोनों पक्षों को सूझबूझ से काम लेना चाहिए।
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को दावा किया कि भारत के दो मिग लड़ाकू विमानों ने नियंत्रण रेखा पार की और उन्हें मार गिराया गया। इसके साथ ही उन्होंने परमाणु हथियारों से संपन्न दोनों देशों के बीच तनाव कम करने और मुद्दों को बातचीत के जरिए सुलझाने की पेशकश की। खान ने टेलीविजन पर संबोधन में कहा, ‘‘हमारी कार्रवाई सिर्फ यह संदेश देने के लिए थी कि यदि आप हमारे देश में आ सकते हो तो हम भी ऐसा कर सकते हैं। उनके दो मिग विमान मार गिराए गए।’’
Pakistan Prime Minister Imran Khan: If a war takes place, it will not be in my or Narendra Modi's control. If you want any kind of talks on terrorism, we are ready. Better sense must prevail. We should sit down & talk pic.twitter.com/XydmNgLYYC
— ANI (@ANI) February 27, 2019
उनकी टिप्पणी नयी दिल्ली में भारतीय विदेश मंत्रालय के यह कहे जाने के बाद आई कि आतंकवादियों के खिलाफ भारत की कार्रवाई के जवाब में पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने के लिए आज अपनी वायुसेना का इस्तेमाल किया, लेकिन उसके प्रयासों को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया गया। कार्रवाई में हालांकि एक भारतीय पायलट लापता हो गया है।
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान ने संघर्ष विराम उल्लंघन को लेकर भारतीय राजनयिक को किया तलब
यह उल्लेख करते हुए कि सभी युद्धों में सारे आकलन धरे रह जाते हैं और कोई नहीं जानता कि युद्ध का अंजाम क्या होगा। उन्होंने कहा कि इसलिए सद्बुद्धि बनी रहनी चाहिए और दोनों पक्षों को सूझबूझ से काम लेना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘मैं भारत से पूछता हूं: आपके पास जो हथियार हैं और हमारे पास जो हथियार हैं, क्या हम कोई जोखिम उठा सकते हैं? यदि यह स्थिति बिगड़ती है तो यह न तो मेरे नियंत्रण में होगी और न ही (प्रधानमंत्री) नरेंद्र मोदी के नियंत्रण में।’’
अन्य न्यूज़