पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की सेहत में सुधार

improvement-in-health-of-former-pakistan-prime-minister-nawaz-sharif
[email protected] । Oct 31 2019 8:59AM

मंगलवार को एक अदालत ने भ्रष्टाचार मामले में उनकी आठ सप्ताह की सजा निलंबित करते हुए जमानत पर उनके बाहर आने का रास्ता साफ कर दिया था क्योंकि उनकी रक्त प्लेटलेट संख्या गिरती जा रही थी।

लाहौर। पाकिस्तान के बीमार चल रहे पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के स्वास्थ्य में बुधवार को सुधार के कुछ संकेत मिले। अब उनकी प्लेट्लेट संख्या स्थिर है और रक्तचाप सामान्य दर्ज किया गया। मेडिकल बोर्ड ने यह जानकारी दी। शरीफ को सोमवार रात सर्विसेज अस्पताल में भर्ती किया गया था। वह रिश्वत रोधी इकाई की हिरासत में थे और उनकी प्लेटलेट्स संख्या घटकर 2,000 तक रह गई थी। मंगलवार को एक अदालत ने भ्रष्टाचार मामले में उनकी आठ सप्ताह की सजा निलंबित करते हुए जमानत पर उनके बाहर आने का रास्ता साफ कर दिया था क्योंकि उनकी रक्त प्लेटलेट संख्या गिरती जा रही थी।

इसे भी पढ़ें: शरीफ के बाद पाक के पूर्व PM शाहिद खाकान अब्बासी भी जेल में बीमार पड़े

सर्विसेज अस्पताल के मुख्य डॉक्टर महमूद अयाज ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ नवाज शरीफ की स्थिति में आज सुधार हुआ। उनकी प्लेटलेट संख्या स्थिर है और यह 28,000 से बढ़कर 35,000 हो गयी।’’

इसे भी पढ़ें: इमरान खान पर रहम नहीं करेगा पाक, एक लाख से अधिक लोग करेंगे सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़