पाकिस्तान में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़, इमरान खान ने ठोस कार्रवाई के आदेश दिए
यह मंदिर समुदाय के लोगों के घरों के पास था इसलिए उन्होंने मंदिर की देखभाल करने के लिए किसी को नहीं रखा था क्योंकि उन्हें लगता था कि यह सुरक्षित है। समा टीवी ने बताया कि घटना के बाद इलाके के हिंदुओं ने शहर में प्रदर्शन किया।
इस्लामाबाद / कराची। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में बदमाशों ने एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ कर पवित्र ग्रंथों और मूर्तियों में आग लगा दी। प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए दोषियों के खिलाफ तीव्र और ठोस कार्रवाई का आदेश दिया है। यह घटना खैरपुर जिले के कुंब शहर में गत सप्ताह हुई। तोड़फोड़ के बाद अज्ञात हमलावर फरार हो गए। खान ने मंगलवार को टि्वटर पर प्रांतीय प्रशासन से दोषियों के खिलाफ तीव्र कार्रवाई करने के लिए कहा। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘सिंध सरकार को दोषियों के खिलाफ तीव्र और ठोस कार्रवाई करनी चाहिए। यह कुरान की शिक्षा के खिलाफ है।’’ हिंदू समुदाय ने अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया। यह मंदिर समुदाय के लोगों के घरों के पास था इसलिए उन्होंने मंदिर की देखभाल करने के लिए किसी को नहीं रखा था क्योंकि उन्हें लगता था कि यह सुरक्षित है। समा टीवी ने बताया कि घटना के बाद इलाके के हिंदुओं ने शहर में प्रदर्शन किया।
इसे भी पढ़ें- ट्रंप ने स्टेट ऑफ यूनियन संबोधन में कहा- मैं बनाऊंगा अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर दीवार
पाकिस्तान हिंदू परिषद के सलाहकार राजेश कुमार हरदसानी ने हिंदू मंदिरों की सुरक्षा के लिए विशेष कार्य बल गठित करने की मांग की है। उन्होंने कहा, ‘‘इस कृत्य ने हिंदू समुदाय के बीच अशांति पैदा कर दी है। इन तरह के हमले देशभर में धार्मिक सौहार्द्र का माहौल बिगाड़ने की कोशिश के तहत किए जाते हैं।’’
#Pakistani Prime Minister #ImranKhan has ordered an #investigation into this week’s attack on a Hindu #temple in the southern town of Kumb, where assailants set fire to statues and holy #books of the #Hindu minority before fleeing https://t.co/JMtmmthMn4
— Arab News Pakistan (@arabnewspk) February 6, 2019
इसे भी पढ़ें- अमेरिका में हिरासत में लिये गये 117 भारतीय छात्रों की कानूनी मदद जारी: एमईए
पुलिस ने कहा कि वह हमलावर की तलाश कर रही है लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। किसी भी व्यक्ति या समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। मुस्लिम बहुल पाकिस्तान की 22 करोड़ आबादी में हिंदू करीब दो फीसदी हैं। ज्यादातर हिंदू सिंध प्रांत में रहते हैं। वे आए दिन चरमपंथियों द्वारा प्रताड़ित किए जाने की शिकायत करते हैं।
A Hindu temple in Kunb #Sindh has been vandalized by miscreants in Pakistan who set holy books on fire. Such incidents wl harm exemplary interfaith harmony of Sindh.#PTI govt must take immediate action against the miscreants instead of enjoying sitting back and enjoying the show pic.twitter.com/KIJM1qV1rK
— Vishal Sehgal (@VishalSehgal4U) February 5, 2019
अन्य न्यूज़