New Jersey में मस्जिद के बाहर इमाम पर हुआ हमला, अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jan 4 2024 12:35PM
एसेक्स काउंटी अभियोजक टेड स्टीफंस ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इमाम हसन शरीफ सुबह लगभग छह बजे जब अपनी कार में थे तभी उन पर हमला किया गया और एक से अधिक गोली मारी गई।
नेवार्क । अमेरिका के न्यूजर्सी में बुधवार को मस्जिद के बाहर एक इमाम की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलवारों की तलाश जारी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों का कहना है कि इमाम की हत्या की वजह अभी सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि इस बारे में अब तक कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं कि गोलीबारी की ये घटना मुस्लिम-विरोधी विचारधारा से प्रेरित होकर अंजाम दी गई थी। मामले में जांच जारी है और हमलावर की तलाश की जा रही है।
इसे भी पढ़ें: Iran Explosions: ईरान में सुलेमानी की बरसी पर विस्फोट, भारत ने दिया ये बड़ान
एसेक्स काउंटी अभियोजक टेड स्टीफंस ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इमाम हसन शरीफ सुबह लगभग छह बजे जब अपनी कार में थे तभी उन पर हमला किया गया और एक से अधिक गोली मारी गई। उन्होंने बताया कि शरीफ को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दोपहर में उनकी मौत हो गई।
इसे भी पढ़ें: America ने हूतियों को लाल सागर में जहाजों पर हमले बंद करने या फिर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी
अटॉर्नी जनरल मैट प्लैटकिन ने कहा, ‘‘मैं जनता हूं कि इस हत्या की खबर से इस समय न्यूजर्सी में कई लोग अत्यधिक भय या चिंता में हैं।’’ नेवार्क के जन सुरक्षा निदेशक फ्रिट्ज फ्रैगे ने बताया कि शरीफ पांच साल तक स्थानीय मस्जिद में स्थानीय इमाम रहे थे। उन्होंने इमाम को अंतरधार्मिक समुदाय के एक नेता के रूप में याद किया, जिन्होंने न्यूजर्सी में सुरक्षित माहौल स्थापित करने के लिए काफी काम किया।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़