Iran Explosions: ईरान में सुलेमानी की बरसी पर विस्फोट, भारत ने दिया ये बड़ान

Iran Explosions
Creative Common
अभिनय आकाश । Jan 4 2024 12:02PM

अमेरिका की ओर से वर्ष 2020 में किये गये ड्रोन हमले में मारे गए एक प्रमुख ईरानी जनरल की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम के दौरान हुए दो बम धमाकों में कम से कम 95 लोग की मौत हो गई।

भारत ने ईरान सरकार और नागरिकों के प्रति एकजुटता व्यक्त की, उन विस्फोटों की निंदा की जिनमें 95 लोग मारे गए। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि ईरान के करमान शहर में हुए भयानक बम विस्फोटों से हम स्तब्ध और दुखी हैं। इस कठिन समय में हम ईरान की सरकार और लोगों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करते हैं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों के परिवारों और घायलों के साथ हैं।

इसे भी पढ़ें: कासिम सुलेमानी की कब्र के पास आतंकवादी विस्फोटों में 73 लोगों की मौत, 170 घायल

अमेरिका की ओर से वर्ष 2020 में किये गये ड्रोन हमले में मारे गए एक प्रमुख ईरानी जनरल की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम के दौरान हुए दो बम धमाकों में कम से कम 95 लोग की मौत हो गई। ईरानी अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इस हमले को ईरान में 1979 में हुई इस्लामी क्रांति के बाद सबसे घातक आतंकवादी हमला माना जा रहा है। अब तक इस हमले की किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है। ईरान के नेताओं ने धमाकों के लिए जिम्मेदार लोगों को दंडित करने का संकल्प जताया। हमले में कम से कम 211 लोग घायल हो गए। यह धमाके ईरान के करमान शहर में हुए जो राजधानी तेहरान से 820 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में है। 

इसे भी पढ़ें: तबाह सीरिया को जबरन एक और युद्ध में घसीटने पर तुला है ईरान

ईरान के स्वास्थ्य मंत्री बहरम इनोलाही ने सरकारी टेलीविजन को बताया कि कई घायलों की स्थिति गंभीर है, ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। ये धमाके ‘रिवोल्यूशनरी गार्ड्स’ के कुद्स फोर्स के प्रमुख रहे जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या के चार साल पूरे होने पर करमान में उनकी कब्र के करीब आयोजित एक कार्यक्रम में हुए। ईरान के सरकारी टेलीविजन और अधिकारियों ने हमले में बम धमाके होने की बात कही, हालांकि उन्होंने इस बारे में तत्काल विस्तार से कुछ नहीं बताया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़