यदि मेरे खिलाफ अभियोजन चलाया गया, तो बाजार टूट जाएंगे: ट्रंप
[email protected] । Aug 23 2018 6:03PM
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यदि उनके खिलाफ अभियोजन चलाया जाता है तो अमेरिकी अर्थव्यवस्था ढह जाएगी।
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यदि उनके खिलाफ अभियोजन चलाया जाता है तो अमेरिकी अर्थव्यवस्था ढह जाएगी। ट्रंप ने ‘फॉक्स एंड फ्रेंड्स’ से साक्षात्कार में कहा, ‘‘मैं आपसे कहना चाहता हूं कि यदि मेरे खिलाफ कभी अभियोजन चलाया जाता है, तो बाजार टूट जाएगा। मुझे लगता है कि हर कोई बहुत गरीब हो जाएगा।’’
ट्रंप के पूर्व अटॉर्नी माइकल कोहेन ने शपथ लेकर कहा है कि ट्रंप ने उन्हें अमेरिकी अभियान वित्तीय कानून का उल्लंघन करते हुये उन्हें बड़ा जुर्म करने को कहा। उनके इस बयान के बाद ट्रंप की बढ़ती कानूनी चिंताओं को लेकर ही सवाल पूछा गया था, इसके जवाब में ही ट्रंप ने कहा कि यदि उनके खिलाफ अभियोजन चलाया गया तो अर्थव्यवस्था ढह जायेगी।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़