प्रदर्शनकारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं सनथ जयसूर्या, बोले- मैं विरोध का हिस्सा हूं

Sanath Jayasuriya
ANI Image

सोशल मीडिया में विरोध प्रदर्शन के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। इन वीडियोज में प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति आवास में घुसते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिसके बाद राष्ट्रपति वहां से भाग निकले। ऐसे में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। सनथ जयसूर्या ने कहा कि वो लोगों की मांग के साथ खड़े हैं।

कोलंबो। श्रीलंका में प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के इस्तीफे की मांग करते हुए शनिवार को आधिकारिक आवास में घुस गए। जिसके बाद राष्ट्रपति आधिकारिक आवास छोड़कर भाग गए। इसी बीच प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई है। आपको बता दें कि पूर्व क्रिकेटर सनथ जयसूर्या भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए और उन्होंने इसकी खुद जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: श्रीलंका के साथ व्यापार सौदा एसीयू व्यवस्था के बाहर किसी भी मुद्रा में करें: आरबीआई 

सोशल मीडिया में विरोध प्रदर्शन के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। इन वीडियोज में प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति आवास में घुसते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिसके बाद राष्ट्रपति वहां से भाग निकले। ऐसे में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। पूर्व क्रिकेटर सनथ जयसूर्या ने कहा कि वो लोगों की मांग के साथ खड़े हैं और जनता राष्ट्रपति से इस्तीफे की मांग कर रही है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पूर्व क्रिकेटर सनथ जयसूर्या ने कहा कि मैं विरोध का हिस्सा हूं और लोगों की मांग के साथ खड़ा हूं… यह विरोध तीन महीने से अधिक समय से चल रहा है।

इसे भी पढ़ें: श्रीलंका में हिंसक भीड़ का राष्ट्रपति भवन पर कब्जा, गोटबाया राजपक्षे भागे 

आपको बता दें कि गोटबाया राजपक्षे पर मार्च से ही इस्तीफा देने का दबाव बढ़ रहा है। वह अप्रैल में प्रदर्शनकारियों के उनके कार्यालय के प्रवेश द्वार पर कब्जा करने के बाद से ही राष्ट्रपति आवास को अपने आवास तथा कार्यालय के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं। राष्ट्रपति गोटबाया ने कोलंबो में प्रदर्शन शुरू होने से पहले ही परिसर खाली कर दिया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़