हुआवेई की सीएफओ के प्रत्यर्पण पर सुनवाई मार्च तक स्थगित
कंपनी के संस्थापक की बेटी एवं मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) मेंग वानझोऊ, हुआवेई कंपनी और उसके दो सहयोगियों पर अमेरिकी प्रतिबंधों का उल्लंघन करने का आरोप है। इससे अमेरिका और चीन के बीच तनाव बढ़ गया है।
वैंकूवर। चीन की कंपनी हुआवेई की मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) मेंग वानझोऊ के प्रत्यर्पण पर सुनवाई मार्च तक स्थगित कर दी गई है। अमेरिकी प्रशासन के चीन की टेलीकॉम कपंनी ‘हुआवेई’ पर व्यापार संबंधी खुफिया जानकारी चुराने और ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंधों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है।
इसे भी पढ़ें- पाकिस्तान की पहली हिंदू महिला न्यायाधीश बनीं सुमन कुमारी
कंपनी के संस्थापक की बेटी एवं मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) मेंग वानझोऊ, हुआवेई कंपनी और उसके दो सहयोगियों पर अमेरिकी प्रतिबंधों का उल्लंघन करने का आरोप है। इससे अमेरिका और चीन के बीच तनाव बढ़ गया है। वाशिंगटन के आग्रह पर मेंग वानझोऊ को एक दिसम्बर को वैंकूवर से गिरफ्तार किया गया था और बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।
Huawei is alleged to have given bonuses to staff based on the value of information they could get from competitors https://t.co/LD3bU88GIQ
— The Economist (@TheEconomist) January 29, 2019
इसे भी पढ़ें- वेनेजुएला के स्वघोषित कार्यवाहक राष्ट्रपति ने विदेशी संपत्ति पर किया नियंत्रण
जमानत पर रिहा होने के बाद वानझोऊ पहली बार मंगलवार को अदालत में पेश हुई,जहां न्यायाधीश ने प्रत्यर्पण मामले की सुनवाई छह मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई। कनाडा के नए अटॉर्नी जनरल डेविड लामेटि ने कहा कि प्रत्यर्पण मामले में कई महीने या कई वर्ष लग सकते हैं। ओटावा में उन्होंने पत्रकारों से कहा कि अगर प्रक्रिया के अंत में न्यायाधीश प्रत्यर्पण का आदेश देते हैं तो अंतिम निर्णय अटॉर्नी जनरल का होगा।
अन्य न्यूज़