बाइडेन के फैसले को बताया गया सरकार की सबसे बड़ी हार! अमेरिकी अखबारों के Front पेज पर छाए रहे जो बाइडेन

biden
निधि अविनाश । Aug 17 2021 9:56PM

पश्चिमी मीडिया, बाइडेन के इस बड़े कदम को दयालुता से नहीं देख रहा है। अग्रेंजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक खबर के मुताबिक, अमेरिकी अखबारों में राष्ट्रपति जो बाइडेन के इस फैसले को अमेरिकी सरकार की सबसे बड़ी पराजय बताई है।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को इस समय दुनियाभर से काफी आलोचना मिल रही है। अपने सैनिकों को वापस लेने के फैसले को लेकर जो बाइडेन ने देश को संबोधित किया और अपने भाषण में उन्होंने साफ कहा कि, वह अपने फैसले पर कायम है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि, "मैं अपने फैसले के पीछे पूरी तरह से खड़ा हूं। 20 वर्षों के बाद, मैंने कठिन तरीके से सीखा है कि अमेरिकी सेना को वापस लेने का कभी अच्छा समय नहीं था" उन्होंने कहा, "अफगानिस्तान में हमारा मिशन कभी भी राष्ट्र-निर्माण नहीं होना चाहिए था, अमेरिकी सैनिकों के जाने के बावजूद आतंकवाद विरोधी अभियान जारी रहेगा। हालाँकि, पश्चिमी मीडिया, बाइडेन के इस बड़े कदम को दयालुता से नहीं देख रहा है। अग्रेंजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक खबर के मुताबिक, अमेरिकी अखबारों में राष्ट्रपति जो बाइडेन के इस फैसले को अमेरिकी सरकार की सबसे बड़ी पराजय बताई है। 

इसे भी पढ़ें: अमेरिका की वापसी से अफगानिस्तान के पड़ोसी देशों की बढ़ी चिंता

अफ़ग़ानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी को लेकर फैली अराजकता पर द वॉल स्ट्रीट जर्नल के फ्रंट पेज ने बाइडेन के इस फैसले को "सही निर्णय" बताते हुए उल्लेख किया। वहीं यूके में, द डेली टेलीग्राफ के फ्रंट पेज में "बाइडेन डिफेंड्स अमेरिका की उड़ान" की हेडलाइन देकर उनका उल्लेख किया है। वहीं स्पेन के एल मुंडो ने सोमवार को बाइडेन को लेकर कहा "बाइडेन: 'अफगान लड़ना नहीं चाहते'। न्यू यॉर्क पोस्ट में मिरांडा डिवाइन के कॉलम में पढ़ा गया, "अफगानिस्तान में जो बाइडेन की हार अनंत काल के लिए प्रतिध्वनित होगी", जबकि द अटलांटिक में लिखा गया कि, "बाइडेन का विश्वासघात अफगानों की बदनामी में रहेगा।"

सीएनएन ने, हालांकि, राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश के पूर्व रणनीतिकार मैथ्यू डाउड के हवाले से कहा कि अफगानिस्तान में 20 साल के युद्ध के बाद अमेरिकी जनता थक गई है। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय मीडिया आउटलेट्स द्वारा समाचार कवरेज में अफगानों की दुर्दशा को भी उजागर किया गया। डेली मिरर, द गार्जियन, न्यूयॉर्क टाइम्स और द डेली मेल के पहले पन्नों पर नागरिकों की खौफनाक तस्वीरे, भागते-दौड़ते हुई तस्वीरों को दिखाया गया। डेली मिरर के पहले पन्ने में एक अफगानिस्तान के सैकड़ों नागरिकों की एक तस्वीर थी जो वायु सेना के विमान में घुसे हुए थे, जो खाली होने की प्रतीक्षा कर रहे थे और उस तस्वीर को शीर्षक दिया गया बेताब। इस बीच, द गार्जियन ने काबुल हवाई अड्डे पर भगदड़ जैसी स्थिति में लोगों की भीड़ को विमानों के साथ दौड़ते और पंखों पर चढ़ने की कोशिश करते हुए दिखाया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़