ईश्वर भी चाहता है कि ट्रंप राष्ट्रपति बने: सारा सैंडर्स का दावा
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पास विरोधियों की कमी नहीं है लेकिन उन्हें ईश्वर का समर्थन हासिल है। ट्रंप की प्रवक्ता सारा सैंडर्स ने यह कहा है।
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पास विरोधियों की कमी नहीं है लेकिन उन्हें ईश्वर का समर्थन हासिल है। ट्रंप की प्रवक्ता सारा सैंडर्स ने यह कहा है। क्रिश्चियन ब्रॉडकास्टिंग नेटवर्क द्वारा प्रसारित एक साक्षात्कार में सैंडर्स ने कहा कि मुझे लगता है कि ईश्वर चाहता है कि हम अलग-अलग समय पर अलग-अलग भूमिकाएं निभाएं।
इसे भी पढ़ें: व्हाइट हाउस ने सेना से ईरान के खिलाफ मसौदा योजना बनाने की मांग की
सैंडर्स को लगता है कि वह चाहता है कि डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति बने। सीबीएन के पत्रकार डेविड ब्रॉडी ने साक्षात्कार रिकॉर्ड करने के बाद सैंडर्स के दावे को ट्वीट किया।
.@CNN has come unglued over this @PressSec story about God and @realDonaldTrump . This just in: don’t tune in to CNN for biblical wisdom. Look up Romans 13:1 . Goodnight America. @CBNNews https://t.co/rsK62fzUKH
— David Brody (@DavidBrodyCBN) January 31, 2019
अन्य न्यूज़