ताइवान को दी गई चीन की धमकियों का जर्मनी ने विरोध किया

Germany
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

दोनों देशों के बीच जलडमरूमध्य यथास्थिति में यदि कोई परिवर्तन होता है, तो वह शांतिपूर्ण होना चाहिए। साथ ही, दोनों पक्षों के आम सहमति पर पहुंचने के बाद ही ये बदलाव किए जाने चाहिए।

ताइवान की यात्रा पर आए जर्मन संसदीय समूह के प्रमुख सांसद पीटर हेड ने सोमवार को कहा कि चीन-ताइवान संबंध में कोई भी बदलाव शांतिपूर्ण तरीके से होना चाहिए। चीन में सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के चार्टर में ताइवान की स्वतंत्रता को खारिज किए जाने के दो दिन बाद उन्होंने यह बयान दिया है। मानवाधिकारों पर केंद्रित जर्मनी के संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को ताइवान की राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन से उनके कार्यालय में भेंटवार्ता की। सांसदों ने इसपर भी चर्चा की कि ताइवान को किस तरह चीन की धमकियों का सामना करना चाहिए। हेड ने कहा, “ताइवान सचमुच सैन्य धमकियों का सामना कर रहा है।

जर्मनी के दृष्टिकोण से, दोनों देशों के बीच जलडमरूमध्य यथास्थिति में यदि कोई परिवर्तन होता है, तो वह शांतिपूर्ण होना चाहिए। साथ ही, दोनों पक्षों के आम सहमति पर पहुंचने के बाद ही ये बदलाव किए जाने चाहिए।” चीन दावा करता है कि ताइवान उसका क्षेत्र है। उसका कहना है कि उसके पूर्वी तट से लगभग 160 किलोमीटर (100 मील) दूर स्थित ताइवान उसके नियंत्रण में आना चाहिए। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने शनिवार को अपने महाधिवेशन के समापन के दौरान पार्टी के संविधान में एक वक्तव्य शामिल किया था, जिसमें ताइवान की स्वतंत्रता की मांग कर रहे ‘‘अलगाववादियों का पुरजोर विरोध करने और उन्हें रोकने’’ की बात कही गई थी।

इसे भी पढ़ें: तूफान ‘रोजलिन’ मेक्सिको के तट से टकराया, दो लोगों की मौत

हेड ने कहा, “हम चीन की पार्टी के 20 वें महाधिवेशन में दिए गए शी चिनफिंग के वक्तव्य को ताइवान के खिलाफ धमकी के तौर पर देखते हैं।” उन्होने कहा, ‘‘(अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी) पेलोसी की ताइवान यात्रा के बाद चीन द्वारा व्यक्ति की गयी प्रतिक्रिया भी हमारे संज्ञान में है।’’ जुलाई में पेलोसी की यात्रा के बाद चीन ने बड़ा सैन्याभ्यास किया था। जर्मनी का प्रतिनिधिमंडल रविवार को यहां पहुंचा है और बुधवार को उसके लौट जाने का कार्यक्रम है। इस महीने ताइवान आने वाला यह जर्मनी का दूसरा संसदीय प्रतिनिधिमंडल है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़