US Presidential Election 2024 । राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ेंगे अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति Mike Pence, वापस लिया अपना नाम

Mike Pence
X

माइक पेंस ने लास वेगास में रिपब्लिकन यहूदी गठबंधन की सभा में कहा, ‘‘बहुत विचार-विमर्श के बाद, मैंने राष्ट्रपति पद के लिए अपना अभियान आज से प्रभावी रूप से स्थगित करने का निर्णय लिया है। हम हमेशा से ही जानते थे कि यह एक कठिन लड़ाई होगी, लेकिन मुझे इसे लेकर कोई पछतावा नहीं है।"

न्यूयॉर्क। अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के नामांकन के लिए अपनी दावेदारी छोड़ने की घोषणा की है। राष्ट्रपति चुनाव के लिए धन जुटाने और इसके लिए आवश्यक लोकप्रियता हासिल करने में विफल रहने के बाद पेंस ने व्हाइट हाउस के लिए अपना अभियान समाप्त कर दिया। माइक पेंस ने लास वेगास में रिपब्लिकन यहूदी गठबंधन की सभा में कहा, ‘‘बहुत विचार-विमर्श के बाद, मैंने राष्ट्रपति पद के लिए अपना अभियान आज से प्रभावी रूप से स्थगित करने का निर्णय लिया है। हम हमेशा से ही जानते थे कि यह एक कठिन लड़ाई होगी, लेकिन मुझे इसे लेकर कोई पछतावा नहीं है।"

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़