ट्रंप के पूर्व रसोइए ने की ओबामा की हत्या की अपील

[email protected] । May 13 2016 3:46PM

डोनाल्ड ट्रंप के लिए 17 साल तक काम कर चुके उनके पूर्व रसोइए ने फेसबुक पर एक घृणा संदेश पोस्ट करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की हत्या की अपील की है।

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के लिए 17 साल तक काम कर चुके उनके पूर्व रसोइए ने फेसबुक पर एक घृणा संदेश पोस्ट करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की हत्या की अपील की है। सीक्रेट सर्विस इस मामले की जांच करेगी। ट्रंप के प्रचार अभियान ने इस संदेश की निंदा की है और खुद को ट्रंप के काफी समय पहले रहे रसोइए 84 वर्षीय एंथनी सेनेकल के इस ‘भयावह बयान’ से अलग कर लिया है।

सेनेकल ने 17 साल तक ट्रंप के रसोइए के रूप में काम किया। इसके बाद उन्हें बिजनेस क्षेत्र के इस दिग्गज की फ्लोरिडा के पाम बीच स्थित संपत्ति मार-आ-लागो में इतिहासकार के रूप में तैनात कर दिया गया था। अमेरिकी राष्ट्रपति और उनके परिवार की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार द सीक्रेट सर्विस ने कहा है कि वह इस मामले की जांच करेगी। इसके प्रवक्ता रॉबर्ट होबैक ने कहा, ‘‘यूएस सीक्रेट सर्विस को इस मामले की जानकारी है और वह पर्याप्त जांच करेगी।’’ इस संदेश की जानकारी सबसे पहले देने वाली पत्रिका मदर जोन्स के अनुसार, फेसबुक संदेश में सेनेकल ने ओबामा के लिए घृणा व्यक्त करते हुए घोषणा की कि उनकी हत्या कर दी जानी चाहिए। यह संदेश सिर्फ सेनेकल के दोस्त ही पढ़ सकते हैं, उसने इन्हें ‘पब्लिक’ नहीं किया है। सेनेकल के इस संदेश की एक तस्वीर मदर जोन्स ने गुरुवार को अपनी खबर में प्रकाशित की।

सेनेकल के हवाले से मदर जोन्स ने कहा, ‘‘मैंने वह फेसबुक संदेश लिखा है।’’ सेनेकल ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘‘मेरे सभी फेसबुक मित्रों के लिए, मवाद से भरे दिमाग वाले हमारे ‘राष्ट्रपति’ से जुड़ा एक छोटा सा नोट–– इस व्यक्ति को मैं शून्य मानता हूं, इसे इसके पहले ही कार्यकाल में हमारी सेना द्वारा बाहर निकाल दिया जाना चाहिए था और दुश्मन के एजेंट के रूप में इसे गोली मार दी जानी चाहिए थी।’’

पोस्ट में लिखा गया, ‘‘इसके बजाय वह अब भी कार्यालय में मौजूद है, और जिस अमेरिका को हम जानते हैं, प्यार करते हैं, उसे कमजोर करने के लिए वह हर संभव चीज कर रहा है। अब डोनाल्ड जे ट्रंप सरकार में भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए आए हैं।’’ ट्रंप के प्रचार अभियान ने तत्काल ही इस घृणा संदेश की निंदा की। एबीसी न्यूज के अनुसार, ट्रंप के अभियान के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘टोनी सेनेकल ने मार-आ-लागों में वर्षों से काम नहीं किया है, लेकिन हम उनके द्वारा राष्ट्रपति के बारे में की गई भयावह टिप्पणियों को पूरी तरह अस्वीकार करते हैं।’’ खबरों के अनुसार, सेनेकल पहले भी ओबामा विरोधी घृणा संदेश लिख चुके हैं। व्हाइट हाउस की ओर से इस पर कोई तत्काल प्रतिक्रिया नहीं आई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़