चीन के विदेश मंत्री पहुंचे पाकिस्तान, कुरैशी के साथ कश्मीर मुद्दे पर हुई चर्चा

foreign-minister-of-china-reaches-pakistan-discusses-kashmir-issue-with-qureshi
[email protected] । Sep 8 2019 1:05PM

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और चीन के विदेश मंत्री वांग यी के बीच द्विपक्षीय वार्ता के बाद दोनों देशों ने शनिवार को कहा कि कश्मीर में भारत द्वारा की गयी ‘एकतरफा’ कार्रवाई से मामला और ‘जटिल’ होगा। चीन के विदेश मंत्री वांग यी चीन-अफगानिस्तान-पाकिस्तान त्रिपक्षीय विदेश मंत्री स्तरीय वार्ता में भाग लेने के लिए इस्लामाबाद पहुंचे हैं। इसी के इतर कुरैशी और यी के बीच वार्ता हुई।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और चीन के विदेश मंत्री वांग यी के बीच द्विपक्षीय वार्ता के बाद दोनों देशों ने शनिवार को कहा कि कश्मीर में भारत द्वारा की गयी ‘एकतरफा’ कार्रवाई से मामला और ‘जटिल’ होगा। चीन के विदेश मंत्री वांग यी चीन-अफगानिस्तान-पाकिस्तान त्रिपक्षीय विदेश मंत्री स्तरीय वार्ता में भाग लेने के लिए इस्लामाबाद पहुंचे हैं। इसी के इतर कुरैशी और यी के बीच वार्ता हुई।

इसे भी पढ़ें: भारतीय सेना ने गलत तरीके से किसानों को आतंकवादी बताया: पाकिस्तानी सेना

विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों और क्षेत्रीय मुद्दों, खास तौर से कश्मीर मुद्दे पर चर्चा हुई। पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त किए जाने और उसे दो केन्द्र शासित प्रदेशों, लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में बांटे जाने के बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। हालांकि यह रेखांकित करते हुए कि अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को समाप्त किया जाना आंतरिक मामला है, भारत ने ‘‘गैरजिम्मेदाराना बयान’’ देने और उसके आंतरिक मामले को लेकर भारत-विरोधी बयान देने पर पाकिस्तान की कटु आलोचना की है।

इसे भी पढ़ें: नहीं बदल सकता पाक, अब राष्ट्रपति कोविंद के लिए अपना हवाई क्षेत्र खोलने से किया इनकार

बैठक के दौरान कुरैशी और यी ने अफगान शांति प्रक्रिया पर समान विचारों को भी रेखांकित किया। कुरैशी ने कहा कि क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए पाकिस्तान और चीन समन्वय और सलाह-मशविरा जारी रखेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़