बोको हराम के उग्रवादियों द्वारा घात लगाकर किए हमले में पांच लोगों की मौत

Five people killed in Boko Haram attack
[email protected] । Aug 25 2017 10:49AM

नाइजीरिया के उत्तर पूर्वी राज्य बोर्नो में बोको हराम के उग्रवादियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में एक मिलीशिया बल के चार सदस्य सहित पांच लोगों की मौत हो गई।

कानो। नाइजीरिया के उत्तर पूर्वी राज्य बोर्नो में बोको हराम के उग्रवादियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में एक मिलीशिया बल के चार सदस्य सहित पांच लोगों की मौत हो गई। पिछले सप्ताह इसी क्षेत्र में हुए एक आत्मघाती हमले में 28 लोगों की मौत हो गई थी। कोंदुगा जिले के मेलेरी गांव में कल सेना और मिलीशिया के ट्रकों के एक काफिले पर बोको हराम के उग्रवादियों ने घात लगा कर हमला कर दिया। इस स्थान पर बोको हराम लगातार हमले करता रहा है।

उग्रवादियों से लड़ रहे मिलीशिया बल के एक प्रमुख इब्राहिम लीमन ने कहा, “हमने अपने चार सहयोगी और ट्रक के एक चालक को घात लगाकर किए गए हमले में खो दिया।” लीमन ने बताया कि बोर्नो की राजधानी मैदुगुरी से 27 किलोमीटर दूर हुए हमले में दो सैनिक भी घायल हो गए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़