अफगानिस्तान में आत्मघाती विस्फोट में पांच नागरिकों की मौत

Five civilians die in suicide bombing in Afghanistan
[email protected] । Aug 23 2017 5:03PM

दक्षिणी अफगानिस्तान में आज एक तालिबानी आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरी कार को पुलिस मुख्यालय के समीप विस्फोट से उड़ा दिया जिससे पांच नागरिकों की मौत हो गई।

कंधार। दक्षिणी अफगानिस्तान में आज एक तालिबानी आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरी कार को पुलिस मुख्यालय के समीप विस्फोट से उड़ा दिया जिससे पांच नागरिकों की मौत हो गई और बच्चों सहित दर्जनों लोग घायल हो गए। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को वाशिंगटन में घोषणा की थी कि वह युद्धग्रस्त देश में अनिश्चितकाल के लिए अमेरिकी सैनिक भेजने के लिए प्रतिबद्ध है जिसके बाद यह आतंकवादियों का पहला बड़ा हमला है।

हेलमंद प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता उमर झवाक ने कहा, ‘‘लश्कर गाह में मुख्य पुलिस मुख्यालय के समीप पार्किंग क्षेत्र में एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरी कार से धमाका किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें मिली शुरूआती सूचना के अनुसार पांच नागरिक मारे गए और 25 घायल हो गए जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।’’ झवाक ने कहा कि विस्फोट के समय कार पार्किंग लोगों से भरी हुई थी जो पुलिस मुख्यालय में जाने के लिए कतार में लगे हुए थे। उन्होंने कहा कि मदरसे या इस्लामिक धार्मिक स्कूल के तौर पर इस्तेमाल की जाने वाली नजदीक की एक मस्जिद को भी नुकसान पहुंचा है। विस्फोट के समय बच्चे वहां पढ़ रहे थे।

हेलमंद में अस्पतालों के निदेशक मौलादाद ताहिदाद ने कहा, ‘‘हमें 38 घायल मिले हैं जिनमें से ज्यादातर स्कूली छात्र हैं और दो महिलाओं तथा दो सैनिकों समेत पांच लोगों की मौत हो गई है।’’ ट्रंप द्वारा युद्ध प्रभावित देश में हजारों और अमेरिकी सैनिक भेजने का रास्ता साफ किए जाने के 24 घंटे बाद यह हमला हुआ। तालिबान ने विदेशी सेनाओं को पूरी तरह से हटाने की मांग की थी और उसने ट्रंप की घोषणा के बाद कहा कि वह युद्धग्रस्त देश को अमेरिकी सेनाओं के लिए ‘‘कब्रिस्तान’’ बना देगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़