राजकोषीय कुप्रबंधन है पाकिस्तान के आर्थिक संकट का कारण: जनरल बाजवा
जनरल बाजवा नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी में पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था की चुनौतियों और उससे निपटने के उपायों के बारे में एक संगोष्ठी में बोल रहे थे।
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने शुक्रवार को कहा कि उनके देश का आर्थिक संकट " राजकोषीय कुप्रबंधन " के कारण है। गौरतलब है कि बाजवा को अर्थव्यवस्था को स्थिरता प्रदान करने के लिए बनाई गई एक समिति में रखा गया है।
Gen Bajwa said that the military was doing its bit to confront the economic challenges by cutting costs.https://t.co/xGXgogXZSJ
— Dawn.com (@dawn_com) June 28, 2019
जनरल बाजवा नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी में पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था की चुनौतियों और उससे निपटने के उपायों के बारे में एक संगोष्ठी में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि राजकोषीय स्थिति ठीक करने के मामले में सेना ने अपनी भूमिका निभाई है और रक्षा बजट में वृद्धि का त्याग किया है।
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान संसद ने 2019-20 के लिए 1,152 अरब रुपये के रक्षा बजट को मंजूरी दी
इसके अलावा भी उन्होंने योगदान किया है। पाकिस्तान की संसद ने बृहस्पतिवार को 2019-20 के लिए 1,150 अरब रुपये के रक्षा बजट को मंजूरी दी। जनरल बाजवा को पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में गठित नई समिति ‘राष्ट्रीय विकास परिषद’ का सदस्य बनाया गया है।
अन्य न्यूज़