फ्लॉयड की मौत के बाद अमेरिकी पुलिस पर उठ रहे कई सवाल, ट्रंप जारी करेंगे पुलिस सुधार पर शासकीय आदेश

trump police

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पुलिस सुधार पर शासकीय आदेश को अंतिम रूप दे रहे हैं।ट्रम्प ने डलास में एक बैठक के दौरान कहा, ‘‘दो हफ्ते पहले जो हुआ उससे देश की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा। पिछले दो हफ्तों में लोग मारे गए और यह बहुत, बहुत डरावना और अनुचित है। इनमें से कई पुलिस अधिकारी थे।

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में मौत को लेकर शुरू हुए देशव्यापी प्रदर्शनों के बाद पुलिस सुधारों में बदलाव के लिए बढ़ते दबाव के बीच कहा कि उस शासकीय आदेश को अंतिम रूप दिया जा रहा है, जिससे पुलिस विभाग ‘‘बल प्रयोग के लिए मौजूदा पेशेवर मानकों’’ पर खरा उतर सकें। ट्रम्प ने डलास में एक बैठक के दौरान कहा, ‘‘दो हफ्ते पहले जो हुआ उससे देश की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा। पिछले दो हफ्तों में लोग मारे गए और यह बहुत, बहुत डरावना और अनुचित है। इनमें से कई पुलिस अधिकारी थे। यह बहुत ही खराब स्थिति थी। हम इसे देखना नहीं चाहते।’’ उन्होंने कहा कि देश को अर्थव्यवस्था पर ध्यान केंद्रित करके असमानता और नस्ली संबंधों की समस्या से निपटने के लिए अपने प्रयास बढ़ाने की भी आवश्यकता है।

इसे भी पढ़ें: फ्लॉयड की मौत के बाद लोग ऐतिहासिक प्रतिमाओं पर क्यों निकाल रहे है गुस्सा?

ट्रम्प ने कहा, ‘‘हम उस शासकीय आदेश को अंतिम रूप देने पर काम कर रहे हैं जिससे देशभर में पुलिस विभाग बल प्रयोग के लिए मौजूदा पेशेवर मानकों पर खरा उतर सकें।’’ हालांकि उन्होंने डलास में नस्ली संबंधों और पुलिस बल द्वारा कानून एवं व्यवस्था को बनाए रखने पर चर्चा के दौरान दर्शकों के सामने इस आदेश के बारे में बहुत कम जानकारियां साझा कीं। मिनियापोलिस में पुलिस हिरासत में फ्लॉयड की मौत के बाद देशभर में हुए हंगामे के जवाब में पुलिस सुधार के लिए यह उनका पहला ठोस प्रस्ताव है। उन्होंने कहा, ‘‘हर बच्चे को सुरक्षित, हिंसा और भय से मुक्त समुदाय में बड़ा होने का अधिकार है।’’ राष्ट्रपति ने माना कि कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने की प्रक्रिया कुछ लोगों के लिए परेशानी खड़ी करने वाली हो सकती है, लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि सभी पुलिस अधिकारियों को कट्टर रूप में पेश करना भी अनुचित है। ट्रम्प ने कहा, ‘‘जहां भी कट्टरता और पक्षपात दिखे, हमें उनका सामना करने के लिए एक साथ मिलकर काम करना होगा, लेकिन हम लाखों सभ्य अमेरिकियों को गलत रूप से नस्ली या कट्टर दिखाकर आगे नहीं बढ़ेंगे।’’ उन्होंने नेताओं को गलत आरोप लगाने के लिए जिम्मेदार ठहराया और कहा कि वे अपनी नाकामियों से ध्यान हटाने की कोशिश कर रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़