FBI ने शरणार्थियों को हिरासत में लेने वाले मिलिशिया सदस्य को किया गिरफ्तार
लैरी मिचेल होपकिन्स (70) को अवैध रूप से हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उनके सशस्त्र यूनाइटेड कॉन्स्टीट्यूशनल पैट्रियट्स (यूसीपी) समूह ने कहा कि वह सीमा की निगरानी करता है।
वाशिंगटन। अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर शरणार्थियों को अवैध रूप से हिरासत में लेने के आरोपी सशस्त्र दक्षिणपंथी मिलिशिया समूह के एक सदस्य को एफबीआई ने गिरफ्तार किया है। लैरी मिचेल होपकिन्स (70) को अवैध रूप से हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उनके सशस्त्र यूनाइटेड कॉन्स्टीट्यूशनल पैट्रियट्स (यूसीपी) समूह ने कहा कि वह सीमा की निगरानी करता है।
New Mexico man belonging to an armed group that has detained Central American families near the U.S.-Mexico border was arrested on charges of being a felon in possession of firearms and ammunition, authorities say. https://t.co/qFK70M3qON
— AP West Region (@APWestRegion) April 21, 2019
इसे भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रम्प की बहन हुईं सेवानिवृत्त, नागरिक कदाचार का मामले की जांच खत्म
न्यू मैक्सिको के अटॉर्नी जनरल हेक्टर बाल्देरस ने होपकिन्स को खतरनाक अपराध बताया जिसे बच्चों तथा परिवारों के पास हथियार लेकर नहीं जाना चाहिए। उन्होंने कहा की एफबीआई की आज की गिरफ्तारी साफ तौर पर यह दिखाती है कि कानून व्यवस्था प्रशिक्षित कानून प्रवर्तन अधिकारियों के हाथ में होनी चाहिए ना कि सशस्त्र लोगों के हाथ में। बताया जा रहा है कि होपकिन्स न्यू मैक्सिको के सनलैंड पार्क के समीप शरणार्थियों को हिरासत में ले रहा था।
अन्य न्यूज़