कड़कड़ाती ठंड में बिकनी पहनकर पहाड़ पर चढ़ने वाली मशहूर पर्वतारोही की खाई में गिरने से मौत

famous-bikini-climbers-of-taiwan-die-of-falling-from-the-hill
[email protected] । Jan 23 2019 1:05PM

बचावकर्ता खराब मौसम के कारण पर्वतारोही तक पहुंचने के लिए संघर्ष करते रहे और अधिकारियों ने आखिरकार सोमवार को उनके शव का पता लगा लिया। नैंतोउ काउंटी फायर और रेस्क्यू सर्विसेज के लिन चेंग यी ने पत्रकारों को बताया,

ताइपे। कड़कड़ाती ठंड में बिकनी पहनकर पहाड़ की चोटियों पर सेल्फी लेने के लिए सोशल मीडिया पर मशहूर हुईं पर्वतारोही गिगी वू की खाई में गिरने से मौत हो गई है। उनके शव का पता लगा लिया गया है, लेकिन खराब मौसम के कारण उसे खाई से बाहर नहीं लाया जा सका है। ‘‘बिकनी क्लाइम्बर’’ के नाम से मशहूर गिगी वू ताइवान के युशान राष्ट्रीय उद्यान में एक पहाड़ से गिर गई थीं और बुरी तरह घायल हो गई थीं। ताइवान के बचाव दल मंगलवार को उनका शव बरामद करने की कोशिशों में लगे रहे। वू ने शनिवार को सैटेलाइट फोन के जरिए अपने दोस्तों को बताया था कि वह ताइवान के युशान राष्ट्रीय उद्यान में एक खाई में गिर गई हैं और बुरी तरह चोटिल हो गई हैं।

इसे भी पढ़ें- अमेरिका बढ़ते जटिल और अनिश्चित माहौल का सामना कर रहा है: कोट्स

बचावकर्ता खराब मौसम के कारण पर्वतारोही तक पहुंचने के लिए संघर्ष करते रहे और अधिकारियों ने आखिरकार सोमवार को उनके शव का पता लगा लिया। नैंतोउ काउंटी फायर और रेस्क्यू सर्विसेज के लिन चेंग यी ने पत्रकारों को बताया, ‘‘पहाड़ी इलाके में मौसम की परिस्थितियां अच्छी नहीं है, हमने अपने बचावकर्ताओं से शव को और खुले स्थान पर ले जाने के लिए कहा है और मौसम साफ होने के बाद हम हेलीकॉप्टर से शव लाए जाने का अनुरोध करेंगे।’’

इसे भी पढ़ें- अमेरिका ने कतर में तालिबान के साथ वार्ता की पुष्टि की

अधिकारियों के अनुसार वू ने अपने दोस्तों को बताया था कि 65 से 100 फुट की ऊंचाई से गिरने के कारण उनके शरीर का निचला हिस्सा हिल नहीं पा रहा है। सोशल मीडिया पर एडवेंचर के लिए मशहूर उन लोगों की फेहरिस्त में गिगी का नाम ताजा है जिनकी असमय मृत्यु हुई।

एक भारतीय दंपति की गत साल अक्टूबर में कैलिफोर्निया के योशेमीते राष्ट्रीय उद्यान में गिरकर मौत हो गई थी। न्यू ताइपे सिटी की रहने वाली 36 वर्षीय गिगी वू ने अपनी तस्वीरों के चलते सोशल मीडिया पर काफी फॉलोवर्स बना लिए थे। वह पर्वतों की चोटियों पर बिकनी पहनकर तस्वीरें खिंचवाती थीं।

एक स्थानीय चैनल को दिए साक्षात्कार में उन्होंने बताया था कि उन्होंने चार वर्षों में 100 से ज्यादा पर्वतों की चढ़ाई की है। उन्होंने बताया था कि वह हर पर्वत पर एक बिकनी पहनती थीं और उनके पास करीब 97 बिकनी हैं जिनमें से कुछ को उन्होंने दोबारा भी पहना। यह पूछे जाने पर कि वह ऐसा क्यों करती है इस पर उन्होंने कहा, ‘‘सिर्फ इसलिए कि यह खूबसूरत लगता है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़