प्रिंस विलियम ने न्यूजीलैंड मस्जिद हमले पर ‘‘हर प्रकार के चरमपंथ’’ को हराने की अपील की

extremism-must-be-defeated-prince-tells-new-zealand-mosque-survivors

प्रिंस से मुलाकात करने के लिए क्राइस्टचर्च की अल नूर मस्जिद में करीब 160 लोग एकत्र हुए। प्रिंस ने पहले कहा था कि जब ‘‘एक अच्छा दोस्त’’ जरूरत में होता है तो आप आप उनके पास जाते हैं और उनके कंधे पर हाथ रखते हैं।

क्राइस्टचर्च। ब्रिटेन के प्रिंस विलियम ने न्यूजीलैंड मस्जिद नरसंहार में जीवित बचे लोगों के साथ एक भावुक मुलाकात के दौरान ‘‘हर प्रकार के चरमपंथ’’ को हराने की शुक्रवार को अपील की। प्रिंस से मुलाकात करने के लिए क्राइस्टचर्च की अल नूर मस्जिद में करीब 160 लोग एकत्र हुए। प्रिंस ने पहले कहा था कि जब ‘‘एक अच्छा दोस्त’’ जरूरत में होता है तो आप ‘‘आप उनके पास जाते हैं और उनके कंधे पर हाथ रखते हैं।’’

क्राइस्टचर्च में 14 मार्च को दो मस्जिदों पर हुए हमले में 50 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हुए थे। प्रिंस ने कहा कि वह न्यूजीलैंड के लोगों, क्राइस्टचर्च के लोगों और मुस्लिम समुदाय के साथ खड़े हैं। घायलों का उपचार करने वाले अस्पताल के कर्मियों के साथ एक बैठक के बाद मस्जिद पहुंचे प्रिंस ने कहा कि न्यूजीलैंड को बदलने के लिए हिंसा की गई लेकिन इसके बजाय, दुख में डूबे राष्ट्र ने यह दिखा दिया कि उसकी सहानुभूति, करुणा, गर्मजोशी और प्रेम की गहराई वास्तव में कितनी गहरी है।

इसे भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे प्रिंस विलियम, शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि

उन्होंने कहा कि दुख की घड़ी में आप खड़े हुए और एक साथ खड़े हुए। त्रासदी की प्रतिक्रिया में आपने कुछ उल्लेखनीय कर दिखाया। उन्होंने कहा कि इन पिछले दिनों में आपने दुनिया को जो सिखाया है, मैं उसके प्रति आभार व्यक्त करते हुए आपके साथ खड़ा हूं। मैं आशावाद में आपके साथ खड़ा हूं, मैं दुःख में आपके साथ खड़ा हूं। उन्होंने कहा कि प्यार की ताकत हमेशा नफरत की ताकत पर भारी पड़ती है, चरमपंथ के सभी प्रारूपों को पराजित करना होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़