सशस्त्र समूह के साथ समझौता होने की उम्मीद: अफगान

[email protected] । May 14 2016 2:59PM

अफगान सरकार आतंकवादी समूह के साथ कुछ दिन के भीतर शांति समझौते को अंतिम रूप दे सकती है जिससे 15 साल से चल रहे संघर्ष को समाप्त करने की कोशिशों में सफलता मिल सकती है।

काबुल। अफगान सरकार एक खूंखार आतंकवादी समूह के साथ कुछ दिन के भीतर शांति समझौते को अंतिम रूप दे सकती है जिससे 15 साल से चल रहे संघर्ष को समाप्त करने की कोशिशों में सफलता मिल सकती है। एक अधिकारी और संगठन के एक प्रतिनिधि ने आज यह बात कही। काबुल की हाई पीस काउंसिल के उप प्रमुख अताउल रहमान सलीम ने कहा कि हिज्ब-ए-इस्लामी के सशस्त्र प्रकोष्ठ के साथ कल समझौता पूरा हो सकता है। दो साल तक इस पर बातचीत चली है।

हिज्ब-ए-इस्लामी के वरिष्ठ प्रतिनिधि अमीन करीम ने भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि राष्ट्रपति अशरफ गनी रविवार को समझौते के अंतिम स्वरूप को मंजूरी देंगे। इस तरह का समझौता काबुल प्रशासन को परेशान करने वाले आतंकवादी समूहों के साथ शांति करार करने में गनी की सफलता को दर्शाएगा। हिज्ब-ए-इस्लामी का नेतृत्व गुलबुद्दीन हिकमतयार करता है जिसे 1992 से 1996 के असैन्य संघर्ष में काबुल के हजारों लोगों को मारने के लिए जाना जाता है। समझा जाता है कि वह पाकिस्तान में है। हालांकि करीम का कहना है कि वह अफगानिस्तान में एक अज्ञात स्थान पर है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़