सर्दियों के मौसम में यूक्रेन की मदद के लिए उमड़ा यूरोप

Cold in Ukraine
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

फ्रांस की विदेश मंत्री कैथरीन कोलोना ने शुक्रवार को कहा कि उनका देश आगामी महीनों में 100 उच्च शक्ति वाले जेनरेटर सेट यूक्रेन को भेजने जा रहा है। ब्रिटिश विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली शुक्रवार को एक अघोषित यात्रा पर कीव पहुंचे।

यूरोपीय अधिकारी सर्दियों के मौसम में यूक्रेन की मदद के लिए उमड़ पड़े हैं। उन्होंने जेनरेटर सेट आदि उपकरण भेजने का शुक्रवार को संकल्प लिया, ताकि बिजली नहीं रहने पर भी लोगों को सर्द मौसम में रोशनी और गर्माहट मिल सके। रूसी सेना ने यूक्रेन के विद्युत ग्रिड और अन्य महत्वपूर्ण असैन्य प्रतिष्ठानों पर कब्जा कर लिया है। अधिकारियों ने अनुमान व्यक्त किया है कि यूक्रेन की ऊर्जा आपूर्ति का करीब 50 प्रतिशत बुनियादी ढांचा हालिया हमलों में नष्ट हो गया है।

फ्रांस की विदेश मंत्री कैथरीन कोलोना ने शुक्रवार को कहा कि उनका देश आगामी महीनों में 100 उच्च शक्ति वाले जेनरेटर सेट यूक्रेन को भेजने जा रहा है। ब्रिटिश विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली शुक्रवार को एक अघोषित यात्रा पर कीव पहुंचे। उन्होंने कहा कि वादे के अनुसार एक वायु रक्षा पैकेज यूक्रेन को रूसी बमबारी के खिलाफ अपनी रक्षा करने में मदद करेगा। पैकेज में रेडार और अन्य प्रौद्योगिकियां शामिल हैं। इस बीच, रूस ने यूक्रेन के खेरसॉन शहर पर कई मिसाइल दागीं। शहर पर रूसी सेना ने बृहस्पतिवार दोपहर से 17 बार गोलाबारी की और हमले शाम तक जारी रहे। इनमें कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गये।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़