आखिर किस बात पर भिड़े फ्रांस और तुर्की के राष्‍ट्रपति?

erdogan-on-macron-s-statement-about-nato
[email protected] । Nov 30 2019 12:36PM

उल्लेखनीय है कि मैक्रों ने एक साक्षात्कार में यूरोप तथा अमेरिका के बीच समन्वय की कमी और एक प्रमुख सदस्य राष्ट्र तुर्की द्वारा सीरिया में एक पक्षीय कार्रवाई को रेखांकित करते हुए कहा था कि हम अभी जो अनुभव कर रहे हैं वह यह है कि नाटो ‘मृत प्राय’ है।

इस्तांबुल। तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयप एर्दोआन ने नाटो की आलोचना करने को लेकर फ्रांस के अपने समकक्ष एमैनुएल मैक्रों पर शुक्रवार को निशाना साधते हुए उन्हें ‘‘दिमागी तौर पर मृत’’ कहा। एर्दोआन में टेलीविजन पर प्रसारित अपने एक भाषण में कहा कि मैं फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों से बात कर रहा हूं और मैं नाटो में भी यह बात कहूंगा। पहली बात तो यह है कि, अपने मृत दिमाग की जांच कराएं। ऐसे बयान आप जैसे लोग ही दे सकते हैं जिनके दिमाग ने काम करना बंद कर दिया है।

इसे भी पढ़ें: फ्रांस ने कहा- मुस्लिमों पर अत्याचार करना बंद करे चीन

एर्दोआन ने कहा कि आप जानते हैं कि दिखावा कैसे करना है लेकिन आप नाटो के लिए पर्याप्त राशि भी नहीं दे सकते। आप नौसिखिए हैं। उन्होंने पिछले साल फ्रांस में प्रदर्शन आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा कि मेरा विश्वास कीजिए, मैक्रों में अनुभव की बहुत कमी है। उसे नहीं पता कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ना क्या होता है, इसलिए फ्रांस में ‘येलो वेस्ट’ आंदोलन हुआ। उल्लेखनीय है कि मैक्रों ने एक साक्षात्कार में यूरोप तथा अमेरिका के बीच समन्वय की कमी और एक प्रमुख सदस्य राष्ट्र तुर्की द्वारा सीरिया में एक पक्षीय कार्रवाई को रेखांकित करते हुए कहा था कि हम अभी जो अनुभव कर रहे हैं वह यह है कि नाटो ‘मृत प्राय’ है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़