सीरिया पर तुर्की के हमले पर अरब लीग की शनिवार को आपात बैठक
[email protected] । Oct 10 2019 10:47AM
जकी ने इसे ‘अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करार दिया और अरब सदस्य देश की स्थिति का फायदा उठा कर उसकी संप्रभुता पर किया गया अस्वीकार्य हमला करार दिया।’
काहिरा। अरब लीग ने सीरिया के कुर्द बलों पर तुर्की के हमले के मद्देनजर शनिवार को आपात बैठक बुलाई है। अरब लीग के सहायक महासचिव होसाम जकी ने बुधवार देर रात एक बयान जारी करके कहा कि मिस्र के अनुरोध पर क्षेत्र के विदेश मंत्री 12 अक्टूबर को काहिरा में इकट्ठे होंगे और सीरियाई क्षेत्र में तुर्की के हमले पर चर्चा करेंगे।
जकी ने इसे ‘अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करार दिया और अरब सदस्य देश की स्थिति का फायदा उठा कर उसकी संप्रभुता पर किया गया अस्वीकार्य हमला करार दिया।’ इससे पहले दिन में एक अन्य बयान में लीग ने आगाह किया था कि यह हमला दाएश (इस्लामिक स्टेट समूह) को दोबारा ताकतवर बनाने में मदद कर सकता है।
इसे भी पढ़ें: उत्तरी सीरिया में ‘‘सुरक्षित क्षेत्र’’ को लेकर एर्दोआन और ट्रम्प करेंगे मुलाकात
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़