मस्क ने पुतिन को दी आमने-सामने की लड़ाई की चुनौती, दांव पर लगा दी ये चीज
गौरतलब है कि रूस के हमलों का सामना कर रहे यूक्रेन की सहायता के लिए एलन मस्क भी आगे आए थे। यूक्रेन के उपप्रधानमंत्री के गुहार लगाने पर मस्क ने तत्काल यूक्रेन को अंतरिक्ष से इंटरनेट देना शुरू कर दिया था
रूस की ओर से यूक्रेन पर बर्बर हमलों का सिलसिला जारी है। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की सेना ने अब अन्य ठिकानों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है। इसी बीच यूक्रेन को लगातार अपने स्टारलिंग नेटवर्क के जरिए इंटरनेट मुहैया कराने वाले एलन मस्क का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने एक ट्वीट करते हुए कहा मैं व्लादीमीर पुतिन को आमने सामने की लड़ाई के लिए चुनौती देता हूं। दांव पर यूक्रेन होगा। अपने अगले ट्वीट में मस्क ने रूसी भाषा में कहा कि क्या आप इस लड़ाई के लिए तैयार हैं?
इस ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा कि यह लड़ाई मात्र 10 सेकंड में खत्म हो जाएगी। इस पर एलन मस्क ने सहमति जताई। उधर, यूक्रेन के प्रधानमंत्री मायखाइलो पिदुरु भी शामिल हुए और कहा कि पुतिन को जूपिटर पर भेजने का विकल्प हमेशा रहता है। हम उन्हें जूपिटर पर भेज सकते हैं। उन्होंने एक लिंक साझा करते हुए लिखा कि लोग रूस के खिलाफ यूक्रेन की लड़ाई का समर्थन करने के लिए दान कर सकते हैं।
जेलेंस्की ने युद्ध के बाद मस्क को यूक्रेन आने का दिया आमंत्रण
हाल ही में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने टेस्ला के संस्थापक और सीईओ एलन मस्क को युद्ध के बाद अपने देश का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया है। इस बैठक का एक वीडियो यूक्रेन में राष्ट्रपति के स्टाग्राम पर पोस्ट किया गया।
गौरतलब है कि रूस के हमलों का सामना कर रहे यूक्रेन की सहायता के लिए एलन मस्क भी आगे आए थे। यूक्रेन के उपप्रधानमंत्री के गुहार लगाने पर मस्क ने तत्काल यूक्रेन को अंतरिक्ष से इंटरनेट देना शुरू कर दिया था। यूक्रेनी नेता ने मस्क को ट्वीट कर कहा था कि रूस की ओर से लगातार साइबर हमले किए जा रहे हैं और आपके सहायता की तत्काल जरूरत है। इसके जवाब में मस्क ने कहा था, स्टारलिंक ( इंटरनेट) सेवा अब यूक्रेन में सक्रिय है। कई और टर्मिनल रास्ते में है।
अन्य न्यूज़