Pakistan के निर्वाचन आयोग ने पीटीआई के 39 निर्वाचित उम्मीदवारों को सांसद घोषित किया

Pakistan Election
creative common

पीटीआई को संसदीय दल घोषित किए जाने के बाद बड़ी राहत मिली थी। अधिकतर न्यायाधीशों ने पाया कि निर्वाचन आयोग द्वारा उल्लेखित नेशनल असेंबली के पीटीआई के 80 में से 39 सदस्य पार्टी से संबद्ध हैं।

पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग ने आरक्षित सीटों के मामले में उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद इमरान खान की पार्टी के 39 निर्वाचित उम्मीदवारों को सांसद के तौर पर अधिसूचित कर दिया है।

मीडिया में बृहस्पतिवार को आई एक खबर में यह जानकारी दी गई। ‘डॉन’ समाचारपत्र की खबर के अनुसार, बुधवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई। उच्चतम न्यायालय ने 12 जुलाई को जेल में बंद इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) को महिलाओं और गैर-मुस्लिमों के लिए नेशनल असेंबली और प्रांतीय विधानसभाओं में आरक्षित सीट हासिल करने के योग्य घोषित किया था।

पीटीआई को संसदीय दल घोषित किए जाने के बाद बड़ी राहत मिली थी। अधिकतर न्यायाधीशों ने पाया कि निर्वाचन आयोग द्वारा उल्लेखित नेशनल असेंबली के पीटीआई के 80 में से 39 सदस्य पार्टी से संबद्ध हैं।

समाचार पत्र की खबर के अनुसार, शेष 41 सदस्यों को 15 दिन में निर्वाचन आयोग को बताना होगा कि उन्होंने आठ फरवरी का आम चुनाव पीटीआई के उम्मीदवार के तौर पर लड़ा था। आयोग ने अंतत: पिछले सप्ताह न्यायालय के आदेश के पालन का फैसला किया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़