अल-सल्वाडोर को भारत से मिलेगी कोविड-19 रोधी टीके की पहली खेप

El Salvador getting its first vaccine from India

अल-सल्वाडोर को भारत से मिलेगी कोविड-19 रोधी टीके की पहली खेप।राष्ट्रपति नयीब बुकेले के कार्यालय ने कहा कि एस्ट्राजेनेका के टीके की एक खेप लेकर भारत से एक विमान यहां पहुंचेगा। बुकेले के कार्यालय ने बताया कि टीके की पहली खुराक स्वास्थ्य कर्मियों को दी जाएगी।

सान सल्वाडोर (अल सल्वाडोर)। अल सल्वाडोर की सरकार ने बताया कि मध्य अमेरिका के इस देश को बुधवार को भारत से कोविड-19 रोधी टीके की पहली खेप मिलेगी। राष्ट्रपति नयीब बुकेले के कार्यालय ने कहा कि एस्ट्राजेनेका के टीके की एक खेप लेकर भारत से एक विमान यहां पहुंचेगा। बुकेले के कार्यालय ने बताया कि टीके की पहली खुराक स्वास्थ्य कर्मियों को दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें: कमला हैरिस ने सोमवार को फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों से की बात

हालांकि कार्यालय ने यह नहीं बताया कि इस खेप में टीके की कितनी खुराक होगी लेकिन कार्यालय का कहना है कि इससे ‘हजारों’ स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लगेंगे। देश में कोरोना वायरस से 58,000 लोग संक्रमित हो चुके हैं और अब तक 1,758 लोगों की मौत हो चुकी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़