हमलों के डर से मिस्र में चर्चों के लिए तीर्थयात्राएं स्थगित

Egyptian churches suspend pilgrimages
[email protected] । Jul 14 2017 1:07PM

इस्लामिक आतंकवादियों के संभावित हमले के बारे में चेतावनी के बाद मिस्र के चर्चों ने जुलाई एवं अगस्त में अपनी तीर्थयात्राएं, छुट्टियां और सम्मेलन स्थगित कर दिये हैं।

काहिरा। इस्लामिक आतंकवादियों के संभावित हमले के बारे में चेतावनी के बाद मिस्र के चर्चों ने जुलाई एवं अगस्त में अपनी तीर्थयात्राएं, छुट्टियां और सम्मेलन स्थगित कर दिये हैं। मिस्र की चर्च के एक शीर्ष शोधकर्ता और कार्यकर्ता इसहाक इब्राहीम ने गुरुवार को बहुमत वाले कॉप्टिक ऑर्थोडॉक्स और आंग्ल एवं कैथोलिक चर्चों के स्थगन कार्यक्रमों के बारे में सूचना दी। सुरक्षा अधिकारियों, पादरियों और अन्य कार्यकर्ताओं ने भी स्थगन कार्यक्रमों की पुष्टि की।

उन्होंने कहा कि दक्षिणी शहर असियूत में इसी सप्ताह चर्च के प्रतिनिधियों की बैठक के दौरान सेना के शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों के साथ चेतावनी दी गयी। उन्होंने यह भी बताया कि आगामी दिनों में बड़े उत्सवों की मेजबानी करने वाले धार्मिक स्थलों के बाहर सैन्य सुरक्षा वाहनों और बंदूकधारी सैनिकों को तैनात किया जायेगा। इन धार्मिक उत्सवों में से कम से कम दो कार्यक्रम इसाई बाहुल्य वाले क्षेत्र असियूत के किसी स्थान पर होंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़