बाली में महसूस हुए भूकंप के झटके, मकानों और मंदिरों को नुकसान

earthquake-shocks-felt-in-bali
[email protected] । Jul 16 2019 11:08AM

जियोफिजिक्स एजेंसी का कहना है कि भूकंप से सुनामी आने की कोई आशंका नहीं है। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 5.7 मापी गयी। इसका केन्द्र बाली में 91 किलोमीटर की गहराई में था।

देंपसार। इंडोनेशिया के बाली, लोम्बोक और पूर्वी जावा में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किये गए। इससे कई जगह मकानों और मंदिरों को नुकसान पहुंचने की सूचना है। जियोफिजिक्स एजेंसी का कहना है कि भूकंप से सुनामी आने की कोई आशंका नहीं है। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 5.7 मापी गयी। इसका केन्द्र बाली में 91 किलोमीटर की गहराई में था। राष्ट्रीय आपदा एजेंसी ने ट्विटर पर तस्वीरें साझा की हैं जिनमें बाली में हिन्दू मंदिर और पूर्वी जावा में मकानों को हुआ नुकसान दिख रहा है।

इंडोनेशिया लगातार भूकंप झेलता है, कभी-कभी सुनामी का कारण बनता है, क्योंकि यह भूकंपीय रूप से सक्रिय प्रशांत रिंग ऑफ फायर पर स्थित है। इसके मोलुकास द्वीपों को रविवार को 7.2 तीव्रता का शक्तिशाली झटका लगा, जिससे कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग अपने घरों से भाग गए।

इसे भी पढ़ें: इंडोनेशिया 210 टन कचरा ऑस्ट्रेलिया को वापस भेजेगा

हाल के इंडोनेशियाई इतिहास में सबसे विनाशकारी झटके 26 दिसंबर, 2004 को लगे थे, जब 9.5 तीव्रता के भूकंप ने सूनामी को जन्म दिया था, जिससे इंडोनेशिया में 126,000 से अधिक सहित हिंद महासागर के किनारे लगभग 226,000 लोग मारे गए थे। एक सुनामी ने पिछले साल सुलावेसी में पालू शहर को भी अपनी चपेट में लिया था जिसमें हजारों लोग मारे गए थे।

यह भी देखें-

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़