फिर हिली इंडोनेशिया की जमीन, 6.1 तीव्रता का आया भूकम्प
इंडोनेशिया आपदा एजेंसी के अनुसार भूकम्प के बाद उसी इलाके में 5.2 की तीव्रता का एक और भूकम्प आया।
जर्काता। इंडोनेशिया के तट पर मंगलवार तड़के 6.1 तीव्रता वाले भूकम्प के झटके महसूस किए गए लेकिन सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। भूकम्प के कारण किसी के हताहत होने या किसी अन्य प्रकार की क्षति की तत्काल कोई खबर नहीं है। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार भूकम्प का केन्द्र वांगपु शहर से करीब 150 किलोमीटर दूर सुम्बा द्वीप के पास 31 किलोमीटर की गहराई में था।
Prelim M6.1 Earthquake Sumba region, Indonesia Jan-21 23:59 UTC, updates https://t.co/mieP2z8ivX
— USGS Big Quakes (@USGSBigQuakes) January 22, 2019
इसे भी पढ़ें : इंडोनेशिया में आयी भयंकर सुनामी, मृतकों की संख्या 168 तक पहुंची
इंडोनेशिया आपदा एजेंसी के अनुसार भूकम्प के बाद उसी इलाके में 5.2 की तीव्रता का एक और भूकम्प आया। गौरतलब है कि इंडोनेशिया में पिछले साल दिसम्बर में ज्वालामुखी फटने के बाद आए भीषण भूकम्प में 400 से अधिक लोगों की जान चली गई थी।
अन्य न्यूज़