डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ईरान में ‘सत्ता परिवर्तन’ नहीं चाह रहा अमेरिका
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका ईरान के नेतृत्व को अपदस्थ करने की तरफ नहीं ढकेल रहा है बल्कि वह इसे परमाणु हथियार हासिल करने से रोकने के लिए दृढ़ संकल्पित है।
वॉशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका ईरान के नेतृत्व को अपदस्थ करने की तरफ नहीं ढकेल रहा है बल्कि वह इसे परमाणु हथियार हासिल करने से रोकने के लिए दृढ़ संकल्पित है। ट्रंप ने एक मंत्रिमंडल बैठक के दौरान कहा कि हम लोग सत्ता परिवर्तन की तरफ नहीं देख रहे, हम ऐसा बिल्कुल नहीं चाह रहे। उनके पास परमाणु हथियार नहीं होना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: नयी शिक्षा नीति लागू करने का दृढ़ संकल्प तो दिख रहा है, पर राह आसान नहीं
पिछले साल अमेरिका उस अंतरराष्ट्रीय समझौते से बाहर निकल गया था जिसका लक्ष्य ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर रोक लगाना था। इसके बाद ट्रंप ने ईरान पर कई प्रतिबंध लगा दिए। ईरान ने पिछले सप्ताह कहा था कि 2015 के परमाणु समझौते में तय की गई यूरेनियम संवर्धन की 3.6 फीसदी की सीमा से ज्यादा यूरेनियम जमा किया है। ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावाद जरीफ ने सोमवार को चेतावनी देते हुए कहा था कि अमेरिका आग से खेल रहा है।
अन्य न्यूज़