डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, उत्तर कोरिया का शत्रुतापूर्ण ढंग से पेश आना चौंकाने वाला
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शनिवार को कहा कि उत्तर कोरिया का शत्रुतापूर्ण ढंग से पेश आना चौंकाने वाला होगा। ट्रम्प ने कहा कि हम उत्तर कोरिया पर विचार करेंगे। उत्तर कोरिया का शत्रुतापूर्ण ढंग से पेश आना मेरे लिए चौंकाने वाला होगा। उन्होंने कहा कि किम जोंग-उन के साथ मेरे अच्छे संबंध हैं।
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शनिवार को कहा कि उत्तर कोरिया का शत्रुतापूर्ण ढंग से पेश आना चौंकाने वाला होगा। संयुक्त राष्ट्र में प्योंगयांग के राजदूत द्वारा अमेरिका के साथ बातचीत में परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर बात नहीं किए जाने के बयान के कुछ घंटों बाद ट्रम्प ने यह टिप्पणी की। किम सोंग ने शनिवार को कहा था कि हमें अब अमेरिका के साथ लंबी बातचीत करने की जरूरत नहीं है और परमाणु निरस्त्रीकरण पर बातचीत पहले ही ठप पड़ गई है।
#UPDATE North Korea conducts a "very important test" at its Sohae satellite launch site, state media reports, as nuclear negotiations between Pyongyang and Washington remain deadlocked https://t.co/abYhRDvBic pic.twitter.com/neCYEQTEhf
— AFP news agency (@AFP) December 8, 2019
इसे भी पढ़ें: किम जोंग के इशारों में उत्तर कोरिया ने एक किया ‘‘बेहद महत्वपूर्ण परीक्षण’’
इसके कुछ घंटों बाद पत्रकारों के एक सवाल पर ट्रम्प ने कहा कि हम उत्तर कोरिया पर विचार करेंगे। उत्तर कोरिया का शत्रुतापूर्ण ढंग से पेश आना मेरे लिए चौंकाने वाला होगा। उन्होंने कहा कि किम जोंग-उन के साथ मेरे अच्छे संबंध हैं। मुझे लगता है कि हम दोनों इसे जारी रखना चाहेंगे। उन्हें पता है कि मुझे चुनाव की तैयारी करनी है। मुझे नहीं लगता कि वह उसमें हस्तक्षेप करना चाहेंगे। लेकिन हमें देखना होगा क्या होता है। गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर कई बार बेनतीजा बातचीत कर चुके हैं लेकिन अब यह बातचीत बंद है।
अन्य न्यूज़