राष्ट्रपति ट्रप कर सकते हैं राष्ट्रीय आपातकाल पर वीटो का इस्तेमाल
व्हाइट हाउस के वरिष्ठ सलाहकार स्टीफेन मिलर ने ‘फॉक्स न्यूज संडे’ को बताया कि राष्ट्रपति राष्ट्रीय आपातकाल की अपनी घोषणा का बचाव करने जा रहे हैं।
वेस्ट पाम बीच। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक शीर्ष सलाहकार ने संकेत दिए हैं कि अगर कांग्रेस मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाने पर राष्ट्रीय आपातकाल की उनकी घोषणा को खारिज करता है तो वह (ट्रंप) वीटो का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: ट्रंप ने मैक्सिको सीमा दीवार निर्माण के लिए राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया
व्हाइट हाउस के वरिष्ठ सलाहकार स्टीफेन मिलर ने ‘फॉक्स न्यूज संडे’ को बताया कि राष्ट्रपति राष्ट्रीय आपातकाल की अपनी घोषणा का बचाव करने जा रहे हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या ट्रंप वीटो का इस्तेमाल करने जा रहे हैं उन्होंने कहा कि वह यकीनन राष्ट्रीय आपातकाल की अपनी घोषणा का बचाव करने जा रहे हैं।
President Donald Trump Will Likely Veto Congressional Disapproval of National Emergency Declaration https://t.co/flvncnwb5y pic.twitter.com/6lQRRxH5QE
— R. Saddler 📎🗽🌊🌊🌊 (@Politics_PR) February 18, 2019
अन्य न्यूज़