डोनाल्ड ट्रंप ने किम जोंग उन को कहा रॉकेटमैन, तो उत्तर कोरिया ने दे दी धमकी

donald-trump-calls-kim-jong-un-rocketman-then-north-korea-threatens
[email protected] । Dec 6 2019 11:10AM

डोनाल्ड ट्रंप ने किम जोंग उन को रॉकेटमैन कहा तो उत्तर कोरिया ने चेतावनी दी कि अगर ट्रंप देश को उकसाने वाली बयानबाजी करते रहेंगे तो उनका फिर से अपमान करते हुए उन्हें सठियाया हुआ कहा जाता रहेगा। दोनों देशों के बीच परमाणु समझौते को लेकर कूटनीतिक कोशिशों के अंजाम तक पहुंचने की संभावना कम दिखाई दे रही है।

सियोल। उत्तर कोरिया ने बृहस्पतिवार को चेतावनी दी कि अगर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप देश को उकसाने वाली बयानबाजी करते रहेंगे तो उनका फिर से अपमान करते हुए उन्हें सठियाया हुआ  कहा जाता रहेगा। उत्तर कोरिया की प्रथम उप विदेश मंत्री चोई सोन-हुई ने उत्तर कोरिया के खिलाफ संभावित सैन्य कार्रवाई के ट्रंप के बयान और किम जोंग उन को रॉकेटमैन के नाम से पुकारने के बदले यह चेतावनी दी।

इसे भी पढ़ें: ईरान और अमेरिका के बीच सब हो सकता है ठीक अगर ट्रंप मान लें यह शर्त

यह सब कुछ ऐसे समय में हो रहा है जब दोनों देशों के बीच परमाणु समझौते को लेकर कूटनीतिक कोशिशों के अंजाम तक पहुंचने की संभावना कम दिखाई दे रही है। हालिया कुछ हफ्तों के दौरान उत्तर कोरिया ने संकेत दिया है कि अगर ट्रंप प्रशासन साल खत्म होने से पहले परमाणु कार्यक्रम को लेकर पर्याप्त रियायतें देने में विफल रहा, तो वह परमाणु और लंबी दूरी के मिसाइल के परीक्षणों पर लगी रोक को हटा लेगा।

इसे भी पढ़ें: महाभियोग में डोनाल्ड ट्रंप दोषी, जांच कमेटी ने कहा- पद का किया गलत इस्तेमाल

चोई ने कहा कि ट्रंप के बयान हमारे देश के लोगों के बीच अमेरिकी के प्रति घृणा को बढ़ाने के लिये उकसाते हैं,क्योंकि वह उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेतृत्व के बारे में  बोलते समय गरिमा का बिल्कुल ख्याल नहीं रखते। उन्होंने कहा कि अगर ट्रंप फिर से इसी तरह के वाक्यांशों का उपयोग करते हैं और यह दिखाते हैं कि वह जानबूझकर उत्तर कोरिया को उकसा रहे हैं, तो उत्तर कोरिया भी इसका तीखे अंदाज में जवाब देगा।

इसे भी पढ़ें: यह अमेरिका पर निर्भर है कि वह हमसे ‘क्रिसमस पर क्या उपहार’ चाहता है: उत्तर कोरिया

चोई ने कहा, यदि दोबारा किसी खास उद्देश्य से टकराव के माहौल को भड़काने वाली किसी भाषा और अभिव्यक्ति का इस्तेमाल गया तो इसे किसी सठियाए हुए व्यक्ति का सठियायापन कहा जाएगा। गौरतलब है कि ट्रंप ने लंदन की यात्रा के दौरान कहा था, हमारे पास अब तक की सबसे शक्तिशाली सेना है और हम दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश हैं, हम इसका उपयोग नहीं करने की उम्मीद करते हैं, लेकिन अगर हमने ठान लिया तो ऐसा करके ही रहेंगे। ट्रंप ने कहा था कि किम रॉकेट भेजना पसंद करते हैं इसलिए उन्होंने 2017 में उन्हें रॉकेटमैन कहा था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़