ट्रंप ने क्यूबा के सभी शहरों के लिए अमेरिकी उड़ान पर प्रतिबंध लगाया

donald-trump-bans-us-flights-to-all-cuban-cities
[email protected] । Oct 26 2019 11:33AM

पर्यटन के लिए यहां से उड़ान भरने वालों की संख्या अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। क्यूबाई मूल के कई अमेरिकी सड़क मार्ग से हवाना से दूर स्थित शहरों में रहने वाले अपने रिश्तेदारों से मिलने जाते हैं।

हवाना। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का प्रशासन हवाना को छोड़कर क्यूबा के सभी शहरों के लिए अमेरिकी उड़ानों पर प्रतिबंध लगा रहा है। मामले की जानकारी रखने वाले दो लोगों ने यह जानकारी दी। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने क्यूबा के साथ रिश्तों को आसान बनाने की पहल की थी, ऐसे में यह फैसला पीछे हटने जैसा कदम होगा।

इसे भी पढ़ें: ट्रंप को सम्मानित किए जाने के विरोध में कैरोलिना फोरम में हिस्सा नहीं लेंगी कमला हैरिस

उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग मध्य क्यूबा में सेंटा क्लारा के साथ पूर्वी हिस्सों के कुछ शहरों में दिसंबर से उड़ानों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा करेगा। हवाना के लिए अमेरिकी उड़ानें जारी रहेंगी।

इसे भी पढ़ें: रिपब्लिकन नेशनल कमेटी ने महाभियोग पर ट्रम्प के साथ एकजुटता जताई

ऐसा कहा जा रहा है कि अमेरिकी कानून के तहत क्यूबा में पर्यटन पर लगाई रोक के चलते यह प्रतिबंध लगाया जा रहा है। पर्यटन के लिए यहां से उड़ान भरने वालों की संख्या अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। क्यूबाई मूल के कई अमेरिकी सड़क मार्ग से हवाना से दूर स्थित शहरों में रहने वाले अपने रिश्तेदारों से मिलने जाते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़