TTP पाकिस्तान पर हमलों के लिए अफगानिस्तानी जमीन का इस्तेमाल कर रहा : Defense Minister Asif

Defense Minister Asif
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

एक मीडिया रिपोर्ट में मंगलवार को यह जानकारी दी गई। डॉन समाचार पत्र के अनुसार आसिफ ने सोमवार को ‘‘वॉयस ऑफ अमेरिका’’ के साथ एक साक्षात्कार में आतंकवाद के लिए पड़ोसी देश अफगानिस्तान का इस्तेमाल किए जाने पर चिंता जताई।

हाल के दिनों में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के हमलों में वृद्धि के बीच, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि प्रतिबंधित आतंकवादी समूह देश में हमलों के लिए अब भी अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल कर रहा है। एक मीडिया रिपोर्ट में मंगलवार को यह जानकारी दी गई। डॉन समाचार पत्र के अनुसार आसिफ ने सोमवार को ‘‘वॉयस ऑफ अमेरिका’’ के साथ एक साक्षात्कार में आतंकवाद के लिए पड़ोसी देश अफगानिस्तान का इस्तेमाल किए जाने पर चिंता जताई।

रक्षा मंत्री आसिफ ने कहा, टीटीपी आज भी हमारे देश में, खासकर खैबर पख्तूनख्वा में हमलों के लिए अफगान जमीन का इस्तेमाल कर रहा है। साक्षात्कार के दौरान, आसिफ ने कहा कि उन्होंने अपनी हालिया काबुल यात्रा के दौरान अफगान तालिबान शासकों के सामने टीटीपी के बढ़ते हमलों के मुद्दे को उठाया था। आसिफ ने कहा कि अफगान तालिबान और टीटीपी के बीच भाईचारा है क्योंकि वे पिछले 20 वर्षों से ‘‘नाटो’’ के खिलाफ लड़ रहे हैं। रक्षा मंत्री के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है, टीटीपी आतंकवादियों के संबंध में मेरी जानकारी के अनुसार, उनमें से 7,000 से 8,000 लड़ाके नाटो के खिलाफ युद्ध में अफगान तालिबान के साथ थे। आसिफ ने यह भी कहा कि प्रतिबंधित आतंकवादी समूह के पास अत्याधुनिक हथियार हैं जिनमें अगस्त 2021 में अफगानिस्तान से हटने के दौरान अमेरिकी सेना द्वारा छोड़े गए हथियार शामिल हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़