US राज्य हवाई में माउई के जंगल में लगी आग से मरने वालों की संख्या 100 के पार

Maui wildfire
प्रतिरूप फोटो
twitter

गवर्नर जोश ग्रीन ने बताया कि मृतकों की संख्या 99 से बढ़कर 101 हो गयी है। अमेरिका के स्वास्थ्य एवं मानव सेवा विभाग ने मृतकों की शिनाख्त करने के लिए साजोसामान के साथ पैथोलॉजिस्ट और तकनीशियन को तैनात किया है।

लहैना। अमेरिकी राज्य हवाई में माउई के जंगलों में लगी आग के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 100 के पार पहुंच गई है। बचाव दलों ने आसपास के इलाकों में और शवों की तलाश तेज कर दी है। गवर्नर जोश ग्रीन ने बताया कि मृतकों की संख्या 99 से बढ़कर 101 हो गयी है। अमेरिका के स्वास्थ्य एवं मानव सेवा विभाग ने मृतकों की शिनाख्त करने के लिए साजोसामान के साथ पैथोलॉजिस्ट और तकनीशियन को तैनात किया है। ऐतिहासिक लहैना शहर में आग लगने के एक सप्ताह बाद कई पीड़ितों ने विस्थापित स्थानीय लोगों के लिए खाली कराए गए होटल के कमरों में रहने के लिए जाना शुरू कर दिया है।

इसे भी पढ़ें: मेरी हिंदू आस्था प्रधानमंत्री के तौर पर मेरा मार्गदर्शन करती है : ऋषि सुनक

माउई काउंटी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि बचाव दल के सदस्यों ने खोजी कुत्तों की मदद से करीब 32 प्रतिशत क्षेत्र की तलाशी ले ली है। माउई के पुलिस प्रमुख जॉन पेलेटियर के अनुसार, केवल तीन शवों की शिनाख्त की गयी है। उन्होंने लापता लोगों के परिवार के सदस्यों से डीएनए नमूने उपलब्ध कराने की अपील की है। गवर्नर ने आगाह किया है कि सैकड़ों और शव बरामद हो सकते हैं। यह अमेरिका में एक सदी से भी ज्यादा वक्त बाद सबसे भीषण दावानल है। आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चला है। राष्ट्रपति जो बाइडन ने मंगलवार को कहा कि वह और प्रथम महिला जिल बाइडन ‘‘जल्द से जल्द’’ हवाई का दौरा करेंगे लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि वह नहीं चाहते कि उनके दौरे से बचाव अभियान में कोई बाधा आए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़