कोरोना वायरस से बचने के लिए पी जहरीली शराब, हुई 44 लोगों की मौत

death-toll-from-illegal-drinking-in-iran-rises-to-44
[email protected] । Mar 11 2020 3:42PM

ईरान में कई लोगों ने मेथानॉल का सेवन करने के बाद 44 लोगों की मौत हो गई है। सरकारी समाचार एजेंसी इरना के मुताबिक अवैध शराब पीने से दक्षिण पश्चिम प्रांत खुजेश्तान में मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़ कर 36 हो गई, जबकि सात लोगों की मौत उत्तरी अलबोर्ज क्षेत्र में हुई।

तेहरान। ईरान में शराब पीने से कोरोना वायरस का संक्रमण ठीक होने की अफवाह फैलने के बाद मेथानॉल का सेवन करने से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 44 हो गई है। यह जानकारी सरकारी समाचार एजेंसी इरना ने यह खबर दी। चीन के बाहर इस घातक विषाणु से सर्वाधिक प्रभावित देशों में ईरान भी शामिल है।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस का कहर, संक्रमण की चपेट में आईं ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री

‘इरना’ ने बताया कि अवैध शराब पीने से दक्षिण पश्चिम प्रांत खुजेश्तान में मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़ कर 36 हो गई, जबकि सात लोगों की मौत उत्तरी अलबोर्ज क्षेत्र में हुई। केरमनशाह में एक व्यक्ति की मौत हुई है। उल्लेखनीय है कि ईरान में शराब पीने पर प्रतिबंध है। कुछ गैर मुस्लिम धार्मिक अल्पसंख्यकों को ही शराब पीने की छूट है। अलबोर्ज के उप अभियोजक मोहम्मद अघयारी ने इरना से कहा कि ‘‘मृतकों ने इस भ्रम में मेथानॉल पी ली कि वे कोरोना वायरस से लड़ रहे हैं और ठीक हो रहे हैं।’’मेथानॉल ज्यादा मात्रा में पी लेने से अंधापन हो सकता है, यकृत को नुकसान हो सकता है और इससे मौत हो सकती है।

इसे भी देखें- Coronavirus ने मचाई दुनियाभर में दहशत, क्या है इसके लक्षण और बचाव के उपाय

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़