कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 563 हुई, 28 हजार से अधिक मामले आए सामने
चीन में घातक कोरोना वायरस से अभी तक कुल 563 लोगों की जान जा चुकी है और 28,018 मामलों की पुष्टि हुई है।चीन राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के मुताबिक बुधवार तक हांगकांग में इसके संक्रमण 21, मकाउ में 10 और ताइवान में 11 मामले सामने आए गए थे। चीन के बाहर इस वायरस के कुल 182 मामले सामने आ चुके हैं।
बीजिंग। चीन में घातक कोरोना वायरस से बुधवार को 73 और लोगों की जान जाने से इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 563 हो गई और इस विषाणु से संक्रमित होने के 28,018 मामलों की पुष्टि हुई है। चीन राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि बुधवार को इससे 73 और लोगों की जान चली गई और इनमें से 70 हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान से थे, जहां इससे सबसे अधिक लोग मारे गए हैं। आयोग ने बताया कि देश में अभी तक इस वायरस की चपेट में आने से कुल 563 लोगों की जान जा चुकी है और 28,018 मामलों की पुष्टि हुई है।
#UPDATE China scrambles to find bed space for thousands of newly infected patients, as the toll from the #coronavirus jumps again.
— AFP news agency (@AFP) February 6, 2020
More than 28,000 people are now known to be infected nationwide in an outbreak that has killed 563 https://t.co/rTgcIMNx5E pic.twitter.com/M0pDEnP3iv
उसने ने बताया कि बुधवार को 5,328 नए मामलों की पुष्टि हुई, जिनमें से 2,987 हुबई प्रांत में सामने आए। चीन में बुधवार को 640 मरीज गंभीर रूप से बीमार हो गए और कुल 3,859 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। आयोग ने बताया कि बुधवार तक हांगकांग में इसके संक्रमण 21, मकाउ में 10 और ताइवान में 11 मामले सामने आए गए थे। चीन के बाहर इस वायरस के कुल 182 मामले सामने आ चुके हैं।
इसे भी पढ़ें: जानिए कब लगी थी पहली ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी, कोरोना वायरस भी इसमें शामिल
हांगकांग और फिलिपीन में इससे एक-एक व्यक्ति की जान भी जा चुकी है। कोरोना वायरस विषाणुओं का एक बड़ा समूह है लेकिन इनमें से केवल छह विषाणु ही लोगों को संक्रमित करते हैं। इसके सामान्य प्रभावों के चलते सर्दी-जुकाम होता है लेकिन ‘सिवीयर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम’ (सार्स) ऐसा कोरोनावायरस है जिसके प्रकोप से 2002-03 में चीन और हांगकांग में करीब 650 लोगों की मौत हो गई थी।
इसे भी देखें- Coronavirus ने मचाई दुनियाभर में दहशत, क्या है इसके लक्षण और बचाव के उपाय
अन्य न्यूज़