दसाल्ट एविएशन ने राफेल सौदे पर कोर्ट के फैसले का स्वागत किया
दसाल्ट ने भारत को 36 राफेल जेट विमानों की आपूर्ति के लिए 58,000 करोड़ का यह सौदा हासिल किया था। कांग्रेस इस सौदे में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार होने का आरोप लगा रही है जबकि सत्तारूढ़ भाजपा ने इस दावे का जोरदार खंडन किया है।
दसाल्ट एविएशन ने राफेल लड़ाकू जेट सौदे पर उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत किया है। उच्चतम न्यायालय ने अरबों डॉलर के इस सौदे की जांच की मांग खारिज कर दी। कंपनी ने कहा, ‘‘दसाल्ट एविएशन उच्चतम न्यायालय द्वारा दिये गये फैसले का स्वागत करती है। 23 सितंबर, 2016 को हुए राफेल अनुबंध पर दायर सभी याचिकाएं उच्चतम न्यायलय ने खारिज कर दीं।’’
इसे भी पढ़ें- राफेल पर सीएजी रिपोर्ट के बारे में सरकार ने कोर्ट को गुमराह कियाः खडगे
दसाल्ट एविएशन ने भारत को 36 राफेल जेट विमानों की आपूर्ति के लिए 58,000 करोड़ रुपये का यह सौदा हासिल किया था। कांग्रेस इस सौदे में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार होने का आरोप लगा रही है जबकि सत्तारूढ़ भाजपा ने इस दावे का जोरदार खंडन किया है। कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘दसाल्ट एविएशन उच्चतम न्यायालय के इन निष्कर्षों का संज्ञान लेती है कि 36 राफेल विमानों की खरीद से जुड़ी प्रक्रिया, मूल्य निर्धारण, भारतीय ऑफसेट साझेदार के चयन में अनियमितताएं नहीं हुईं।’’
#DassaultAviation salue la décision de la Cour suprême de l’Inde https://t.co/2tQfpdAeku#DassaultAviation welcomes decision of Indian Supreme Court https://t.co/rL9enNN2Et
— Dassault Aviation (@Dassault_OnAir) December 14, 2018
अन्य न्यूज़