रात 8 बजे के बाद छा जाएगा अंधेरा, पाकिस्तान में आई इस आफत के पीछे क्या है वजह?

Pakistan
prabhasakshi
अभिनय आकाश । Jun 8 2023 4:01PM

पाकिस्तान के अखबार द डॉन के मुताबिक ईंधन के आयात पर होने वाले खर्च कम करने के लिए ये फैसला लिया गया है। इस संकट को देखते हुए पीएम शहबाज शरीफ ने दो बैठके की हैं।

पाकिस्तान में रात आठ बजते ही अंधेरा छा जाएगा। मार्केट, मॉल सबकुछ अंधेरे में डूब जाएंगे। पाकिस्तान में बिजली संकट फिर गहरा गया है। जिसको देखते हुए पाकिस्तान सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। रात आठ बजे तक सभी बाजारों, मॉल, कमर्शियल सेंटर, ऑफिस लाइटे बंद करने का आदेश दिया गया है। इससे पहले भी सरकार ने ऐसा आदेश दिया था। लेकिन बिजली संकट से राहत नहीं मिली थी। सरकार के इस फैसले से व्यापारी खासे नाराज हैं। व्यापारियों का कहना है कि गर्मी के कारण लोग दोपहर में घर से नहीं निकलते हैं। रात आठ बजे से 11 बजे तक का समय उनका पीक टाइम होता है। सरकार के इस फैसले से व्यापारियों को बहुत नुकसान होगा। 

इसे भी पढ़ें: Al-Qadir Trust case: ब्रिटेन की एजेंसी के साथ समझौते के बारे में नहीं है कोई जानकारी, बुशरा बीबी ने NAB के नोटिस पर दिया जवाब

पाकिस्तान के अखबार द डॉन के मुताबिक ईंधन के आयात पर होने वाले खर्च कम करने के लिए ये फैसला लिया गया है। इस संकट को देखते हुए पीएम शहबाज शरीफ ने दो बैठके की हैं। सरकार  बिजली बचाने के लिए एलईडी लाइटो को भी बढ़ावा देगी जो बिजली की अधिक बचत कर सके। दरअसल, विदेशी मुद्रा भंडार बहुत कम बचा है। ऊर्जा के लिए भी पाकिस्तान तेल पर निर्भर रहता है। हाल ही में सऊदी अरब ने तेल उत्पादन में एक मिलियन डॉलर की कटौती की है। इससे तेल की कीमतें साठ डॉलर प्रति बैरल के पार जा सकती हैं। इसलिए पाकिस्तान बिजली बचाने पर जोर दे रहा है। 

इसे भी पढ़ें: PoK में मोबाइल टॉवर लगा रहा पाकिस्तान, क्या है ISI का डिजिटल टेरर प्लान

ठीक एक साल पहले अप्रैल के महीने में पाकिस्तान के घरों और कल-कारखानों को दी जाने वाली बिजली सप्लाई में कटौती की गई थी। आलम ये था कि पाकिस्तान में इस वक्त विदेशों से कोयला या नैचुरल गैस खरीदने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं थे। जिसके चलते उसके कई पावर प्लांट में बिजली उत्पादन नहीं हो पाया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़