ड्रोन हमला संबंधों के लिए नुकसानदेह: पाक सेना प्रमुख

[email protected] । May 25 2016 5:42PM

पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ ने आज कहा कि पाकिस्तान की सरजमीं पर अफगान तालिबान के सरगना मुल्ला मंसूर पर अमेरिकी ड्रोन हमला द्विपक्षीय संबंधों के लिए नुकसानदेह है।

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ ने आज कहा कि पाकिस्तान की सरजमीं पर अफगान तालिबान के सरगना मुल्ला मंसूर पर अमेरिकी ड्रोन हमला द्विपक्षीय संबंधों के लिए नुकसानदेह है। शरीफ ने अमेरिकी राजदूत डेविड हेल से मुलाकात में यह बात कही। सेना के अनुसार अमेरिकी राजदूत रावलपिंडी स्थित सेना मुख्यालय गए थे। दोनों की मुलाकात में बलूचिस्तान में 22 मई को किए गए ड्रोन हमले के बाद पैदा हुए हालात पर चर्चा हुई।

यह पहला मौका है कि जब पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने इस मुद्दे पर बात की है। पाकिस्तान के गृह मंत्री चौधरी निसार अली खान ने कल तालिबान सरगना मुल्ला अख्तर मंसूर के मारे जाने की पुष्टि करने से इंकार किया था, हालांकि यह कहा था कि ड्रोन हमले में मारे गए व्यक्ति की पहचान की पुष्टि के लिए डीएनए जांच की जरूरत है। खान ने ड्रोन हमले को पाकिस्तान की संप्रभुता का उल्लंघन करार दिया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़