पाकिस्तान में कोविड-19 के रोजाना के मामलों में आयी गिरावट, टीकाकरण में आई तेजी
राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के मुताबिक मंगलवार को सामने आए नए मामलों से देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 837,523 हो गयी है। पिछले 24 घंटे के दौरान 161 लोगों की संक्रमण से मौत हो गयी। देश में कोरोना वायरस से अब तक कुल 18,310 लोगों की मौत हुई है।
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में मंगलवार को कोविड-19 के 3377 नए मामले आए। दैनिक मामलों की यह संख्या पिछले लगभग एक महीने में सबसे कम हैं। इससे पहले पांच अप्रैल को 4,000 से कम मामले आए थे। उस दिन देश में 3953 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के मुताबिक मंगलवार को सामने आए नए मामलों से देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 837,523 हो गयी है। पिछले 24 घंटे के दौरान 161 लोगों की संक्रमण से मौत हो गयी। देश में कोरोना वायरस से अब तक कुल 18,310 लोगों की मौत हुई है।
इसे भी पढ़ें: कैदियों के समझौते पर ईरान के दावों का अमेरिका ने किया खंडन, बढ़ा विवाद
पाकिस्तान टीकाकरण में तेजी लाकर और सुरक्षा संबंधी पाबंदी लागू कर संक्रमण को रोकने का प्रयास कर रहा है। स्वास्थ्य पर प्रधानमंत्री के विशेष सहायक डॉ फैजल सुल्तान ने कहा है कि इस साल के अंत तक करीब 70 प्रतिशत आबादी का टीकाकरण हो जाएगा। पाकिस्तान को ‘‘कोवैक्स’’ पहल के जरिए इस सप्ताह ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका टीके की 12 लाख खुराकें मिलने की संभावना है। स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक दक्षिण कोरिया से टीके की खेप आने वाली है। पाकिस्तान में इस पहल के जरिए 22 करोड़ की आबादी में से 20 प्रतिशत लोगों का निशुल्क टीकाकरण होगा।
अन्य न्यूज़