पाकिस्तान में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या 61 हजार के पार, मृतक संख्या 1,260 पहुंची

pakistan covid19

पाकिस्तान में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या 61 हजार के पार हो गई है।स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि इस खतरनाक वायरस से 36 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1,260 तक पहुंच गई है। संक्रमण के 2,076 नए मामलों के साथ ही देश भर में संक्रमण के कुल मामले 61,227 पहुंच गए हैं।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,076 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या 61 हजार का आंकड़ा पार कर गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि इस खतरनाक वायरस से 36 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1,260 तक पहुंच गई है। संक्रमण के 2,076 नए मामलों के साथ ही देश भर में संक्रमण के कुल मामले 61,227 पहुंच गए हैं। सिंध प्रांत में सबसे ज्यादा 24,206 मामले हैं।

इसे भी पढ़ें: आसिया बीबी के रिश्तेदार की पाकिस्तान में हत्या, नाले से मिली लाश

इसके बाद पंजाब में 22,037, खैबर पख्तूनख्वा में 8,483, बलूचिस्तान में3,616, इस्लामाबाद में 2,015, गिलगित-बाल्टिस्तान में 651 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 219 मामले हैं। मंत्रालय ने बताया कि अब तक 20,231 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इस बीच, विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान के नेतृत्व में, विकासशील और विकसित देशों तथा प्रमुख वित्तीय संस्थानों के एक प्रतिनिधि समूह ने संयुक्त राष्ट्र से इतर अनौपचारिक बैठक की शुरुआत की है, जिससे विकासशील देशों की ऋण चुनौतियों का समाधान निकाला जा सके।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़