पत्नी हुई ठीक लेकिन कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो अलग रहने को हुए मजबूर

CANADA

कनाडा के प्रधानमंत्री की पत्नी कोरोना वायरस से ठीक हो गई है लेकिन ट्रूडो खुद को अलग ही रखेंगे। ट्रूडो ने कहा, मैं यह सुनिश्चित करने के लिये के खुद को अलग ही रखूंगा कि हम कनाडा के स्वास्थ्य विभाग के नियमों और सलाह का पालन कर रहे हैं।

मोंट्रियल। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने रविवार को कहा कि उनकी पत्नी कोरोना वायरस के संक्रमण से उबर गई हैं, फिर भी वह खुद को अलग ही रखेंगे। ट्रूडो ने कहा कि सोफी ग्रेगोइरे ट्रूडो को उनके चिकित्सकों ने पूरी तरह ठीक बताया है और उन्हें खुद में भी कोरोना वायरस के कोई लक्षण दिखाई नहीं दिये हैं।

इसे भी पढ़ें: US शिफ्ट हुए प्रिंस हैरी और मेगन मर्केल, ट्रंप बोले- खुद उठाएं अपनी सुरक्षा का खर्चा

ट्रूडो ने कहा, मैं यह सुनिश्चित करने के लिये के खुद को अलग ही रखूंगा कि हम कनाडा के स्वास्थ्य विभाग के नियमों और सलाह का पालन कर रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़