चीन के बाद दक्षिण कोरिया में फैला कोरोना वायरस का कहर

corona-virus-cases-highest-in-south-korea-after-china
[email protected] । Feb 24 2020 12:31PM

दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के 161 और मामले सामने आने के साथ ही देश भर में इसके कुल 763 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। देश के रोग नियंत्रण एवं बचाव केंद्र ने एक बयान में बताया कि सोमवार को सामने आए संक्रमण के नए मामलों में से 129 लोग दाएगू शहर के शिंचेओंजी चर्च से जुड़े हैं।

सियोल। दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के 161 और मामले सामने आने के साथ ही देश भर में इसके कुल 763 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। चीन के बाद कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले दक्षिण कोरिया में ही सामने आए हैं।

दक्षिण कोरिया में हाल के कुछ दिनों में कोरोना वायरस के मामलों में अचानक तेज वृद्धि हुई है जहां दक्षिणी शहर दाएगू के एक धार्मिक प्रतिष्ठान में पिछले हफ्ते संक्रमण के कई मामले सामने आए थे।

इसे भी पढ़ें: चीन के बाहर कोरोना का कहर बढ़ा, इटली में तीसरी मौत, हालात बेकाबू

देश के रोग नियंत्रण एवं बचाव केंद्र ने एक बयान में बताया कि सोमवार को सामने आए संक्रमण के नए मामलों में से 129 लोग दाएगू शहर के शिंचेओंजी चर्च से जुड़े हैं। चर्च के कई सदस्य अब इस संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। उसने बताया कि दो और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या सात हो गई है।

राष्ट्रपति मून जेई-इन ने रविवार को वायरस अलर्ट को बढ़ाकर सबसे गंभीर ‘रेड’ श्रेणी में डाल दिया था। सरकारी बैठक के बाद मून ने कहा था, ‘‘ कोविड-19 मामले में एक गंभीर मोड़ आ गया है। अगले कुछ दिन बहुत अहम रहने वाले हैं।’’

इसे भी देखें- Coronavirus ने मचाई दुनियाभर में दहशत, क्या है इसके लक्षण और बचाव के उपाय

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़