कोरोना की वजह से चीन की चिंता फिर बढ़ने लगी, पूरे शहर में लगा दिया गया लॉकडाउन
चीन एक एक शहर में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। जिसके बाद चीन की सरकार ने पूरे शहर में ही लॉकडाउन लगा दिया है। दक्षिणी चीन के हैनान प्रांत में कोविड-19 के 259 नए मामले सामने आए हैं।
दुनिया में कोरोना का सबसे पहला मामला चीन में ही दर्ज हुआ था। जिसके बाद ये धीरे धीरे इस जानलेवा वायरस ने पूरी दुनिया को अपना शिकार बना लिया। बाद के हालात से हम सभी भलि-भांति वाकिफ हैं। लेकिन अब कोरोना का कहर थमने लगा है। लेकिन चीन की चिंता फिर से बढ़ने लगी है। चीन एक एक शहर में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। जिसके बाद चीन की सरकार ने पूरे शहर में ही लॉकडाउन लगा दिया है। दक्षिणी चीन के हैनान प्रांत में कोविड-19 के 259 नए मामले सामने आए हैं। इस प्रांत में महामारी से जुड़ी पाबंदियों के कारण करीब 80,000 पर्यटक फंस गए हैं।
इसे भी पढ़ें: भारत के खिलाफ चीन की एक और साजिश नाकाम, श्रीलंका ने जासूसी जहाज युआन वांग 5 को देश में घुसने से रोका
प्राधिकारियों ने हैनान के तटीय शहर सानया को शनिवार को कोविड-19 का ‘हॉटस्पॉट’ घोषित किया था, जिसका मतलब है कि वहां संक्रमण के मामले ज्यादा हैं। उन्होंने शहर में लॉकडाउन लगा दिया, जिससे चीनी नागरिक और पर्यटक अपने-अपने होटलों में कैद हो गए। प्राधिकारियों के मुताबिक, सानया से जाने के इच्छुक पर्यटकों को सात दिनों तक पांच पीसीआर जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित न पाए जाने की रिपोर्ट दिखानी होगी।
इसे भी पढ़ें: चीन के खिलाफ एक जुट हुए अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान, कहा- तुरंत बंद करें सैन्य अभ्यास
चीन में सोमवार को स्थानीय स्तर पर संक्रमण के 324 नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 483 ऐसे मरीज मिले, जिनमें संक्रमण के लक्षण नहीं थे। चीन बड़े पैमाने पर आर्थिक एवं सामाजिक प्रभाव के बावजदू कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कड़ी पाबंदियां लगा रहा है।
अन्य न्यूज़