चीन में कोरोना के मामलों में हो रहा इजाफा, भारत में भी सतर्कता बरतने की आवश्यकता

corona
ANI Image
रितिका कमठान । Oct 22 2022 2:49PM

चीन में इन दिनों लगातार कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। चीन के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 21 अक्टूबर को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,006 नए मामले दर्ज किए गए है। इनमें से 215 मामले ऐसे हैं जिनमें कोरोना के लक्षण देखने को मिले जबकि 791 मरीजों में लक्षण नहीं दिखे।

चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में एक बार फिर से बढ़ोतरी होने लगी है। कोरोना के मामलों में रोज इजाफा होने के कारण ये खतरे की घंटी बजा रहे है। 21 अक्टूबर को कोरोना वायरस के 1006 नए मामले दर्ज किए गए है। इससे पहले 20 अक्टूबर को भी कोरोना वायरस के 997 नए मामले दर्ज किए गए थे। लगातार मामलों में बढ़ोतरी होना नया खतरा पैदा कर सकता है।

गौरतलब है कि चीन में इन दिनों कोरोना वायरस के कारण स्थिति फिर से खराब होने लगी है। चीन के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 21 अक्टूबर को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,006 नए मामले दर्ज किए गए है। इनमें से 215 मामले ऐसे हैं जिनमें कोरोना के लक्षण देखने को मिले जबकि 791 मरीजों में लक्षण नहीं दिखे। इससे पूर्व 20 अक्टूबर को 997 मरीजों में से 214 मरीजों में लक्षण थे जबकि 783 मरीजों में लक्षण नहीं दिखे थे। 

मौत का आंकड़ा नहीं

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक चीन में बीते दिनों कोरोना वायरस संक्रमण के कारण किसी तरह की मौत नहीं हुई है। कोरोना से यहां अबतक 5226 मौतें हो चुकी है। वहीं राजधानी बीजिंग में 21 अक्टूबर को 18 संक्रमित सामने आए थे। इससे पहले 20 अक्टूबर को कोई संक्रमित मरीज देखने को नहीं मिला था। 

भारत में भी बढ़ी रफ्तार

त्योहारों के सीजन में भारत में भी कोरोना वायरस संक्रमण फिर से पैर पसारने लगा है। इसी के साथ वक्त सावधान होने का आ गया है क्योंकि कोरोना भी एक बार फिर नए रूप में दस्तक दे रहा है। त्योहार का ये उत्साह देश को एक बार फिर कोरोना संकट के मुहाने पर न लाकर खड़ा कर दे क्योंकि कोरोना कम जरूर हुआ है खत्म नहीं। 

नए वेरिएंट खतरनाक

BQ.1 और BQ.1.1 दोनों काफी खतरनाक वेरिएंट बताए जाते हैं क्योंकि वो कोविड 19 के खिलाफ इम्युनिटी को भी चकमा दे सकते हैं। BQ.1 और BQ.1.1 ओमिक्रॉन, बीए.5 सब वेरिएंट से ही पनपे वायरस हैं। इन दोनों ही वेरिएंट चिंता बढ़ाने वाले हैं। अमेरिका में कोरोना के सभी एक्टिव मामलों में से 10 फीसदी लोग केवल इसी सब वेरिएंट से संक्रमित हुए हैं। 

महाराष्ट्र में सामने आए मामले

महाराष्ट्र में 19 अक्टूबर तक कोरोना वायरस के नए वेरिएंट के 18 मामले सामने आ चुके हैं। जानकारों के मुताबिक के यह ओमिक्रॉन का ही एक दूसरा सबवेरिएंट बताया जा रहा है। यह सिंगापुर में भी ज्यादा तेजी से फैल रहा है। इसको लेकर विशेषज्ञ लगातार चेतावनी दे रहे हैं। बीएमसी की ओर से भी एडवाइजरी जारी कर दी गई है। लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है। जानकारी के मुताबिक इस नए वेरिएंट में इम्युनिटी को भी चकमा देने की क्षमता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़