प्रतिबंधित रूसी बिजनेसमैन की यॉट की पार्किंग पर विवाद गहराया, अमेरिका ने दी धमकी, हांगकांग बोला- हम केवल UN के प्रतिबंधों को मानते हैं
हांगकांग के नेता का बयान यूएस की चेतावनी के बाद सामने आया है। अमेरिका ने इससे पहले धमकी देते हुए कहा था कि प्रतिबंधित व्यक्तियों द्वारा हांगकांग की धरती को पनाहगाह के रूप में इस्तेमाल करने से वित्तीय केंद्र खतरे में पड़ सकता है।
रूसी बिजनेस टाइकून के खिलाफ प्रतिबंधों को लेकर अमेरिका और चीन एक बार फिर से आमने-सामने हैं। हांगकांग के नेता जॉन ली ने रूस के सबसे रईस कारोबारी एलेक्सी मोरदाशोव के खिलाफ अमेरिकी प्रतिबंधों को दरकिनार कर दिया है। चीन के विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के नेता ने कहा कि वह 'संयुक्त राष्ट्र द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों को ही लागू करेंगे'। हांगकांग के नेता का बयान यूएस की चेतावनी के बाद सामने आया है। अमेरिका ने इससे पहले धमकी देते हुए कहा था कि प्रतिबंधित व्यक्तियों द्वारा हांगकांग की धरती को पनाहगाह के रूप में इस्तेमाल करने से वित्तीय केंद्र खतरे में पड़ सकता है।
इसे भी पढ़ें: भारतीय टीम का स्तर अमेरिका जैसा नहीं: डेनरबी
रूसी टाइकून एलेक्सी मोर्दशोव के स्वामित्व वाले 500 मिलियन डॉलर के सुपररीच नॉर्ड के हांगकांग शहर में डॉक किए जाने के बाद ये सारा विवाद शुरू हुआ है। हांगकांग के नेता जॉन ली ने कहा कि वो केवल संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों को ही लागू करेंगे। ली का बयान तब सामने आया है जब कुछ दिन पहले रूसी कारोबारी एलेक्सी मोरदाशोव की एक आलीशान याट शहर के तट पर रूकी थी। मोरदाशोव को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का बेहद करीबी माना जाता है। इसी साल फरवरी में यूक्रेन पर रूसी आक्रमण के बाद उन पर अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोपीय संघ की तरफ से प्रतिबंध लगाया गया है।
इसे भी पढ़ें: भारतीय टीम फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप में अमेरिका के खिलाफ करेगी अभियान का आगाज
हांगकांग नेता ने कहा कि हम ऐसा कुछ नहीं कर सकते हैं जिसका कोई कानूनी आधार नहीं हो। हम संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों को मानेंगे, यही हमारा तंत्र है। इससे पहले अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता की तरफ से कहा गया था कि अंतरराष्ट्रीय कानून और मानकों के अनुपालन पर निर्भरता से वित्तीय केंद्र के तौर पर शहर की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंच सकता है।
अन्य न्यूज़